Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कथित रूप से एक गैंगरेप पीड़िता (Gang Rape Victim) ने थाना परिसर में जहर खा लिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
और पढ़िए –Bihar News: रेलवे ट्रैक पर सिर कटा शव मिलने से सनसनी
थाना पुलिस में मच गया हड़कंप
पीड़िता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का बयान चौंकाने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना लखीमपुर खीरी जिले के एक थाने की है। यहां दो लोगों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप पीड़िता (32 वर्षीय) ने थाने में जहर खा लिया।
जनवरी 2022 की है घटना, कोर्ट में लगी थी ये रिपोर्ट
हालांकि थाना पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया कि गैंगरेप की शिकायत फर्जी पाई गई थी, इसलिए कोर्ट में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई थी। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी, 2022 को पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने पिछले साल जून में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।
और पढ़िए –Delhi Metro Suicide: मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा शख्स, अस्पताल में मौत
कोर्ट के आदेश पर फिर से खुली फाइल
बताया गया है कि इसके बाद पीड़िता ने फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिस पर मामले को दोबारा खोला गया। अब खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साहा ने सदर सर्कल के वरिष्ठ अधिकारी को मामले में स्वतंत्र जांच करने के आदेश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की निरंतर जांच चल रही है।
खतरे से बाहर है पीड़िता की हालत
इसी बीच पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला की ओर से लगाया गया आरोप गलत पाया गया है। कोर्ट ने फिर से जांच करने का आदेश दिया था। मैंने सदर सीओ को जांच के आदेश दिए हैं। साथ में मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं।
और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By