---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड के कारण 12 साल पुराने दोस्त बने एक दूसरे की जान के दुश्मन, तस्वीरों ने कराया बवाल

 Friend Kidnapped And Beaten: कानपुर में चकेरी लालबंगला से गर्लफ्रैंड की फोटो दोस्त के साथ वायरल होने की खुन्नस में युवक को अगवाकर मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल दोनों छात्र 12 साल पुराने दोस्त है। पीड़ित कृष्ण वर्मा ने बताया कि सत्यम से 12 साल पुरानी दोस्ती है। उसकी स्कूल में एक छात्रा […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 3, 2023 12:11
Share :
Uttar Pradesh News, Kanpur News, Hindi News, Crime News, Local News

 Friend Kidnapped And Beaten: कानपुर में चकेरी लालबंगला से गर्लफ्रैंड की फोटो दोस्त के साथ वायरल होने की खुन्नस में युवक को अगवाकर मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल दोनों छात्र 12 साल पुराने दोस्त है। पीड़ित कृष्ण वर्मा ने बताया कि सत्यम से 12 साल पुरानी दोस्ती है। उसकी स्कूल में एक छात्रा से दोस्ती थी। उसके साथ मेरे कुछ फोटोग्राफ थे। इसके बाद छात्रा की दोस्ती सत्यम से हो गई। इस बीच उसकी युवती के साथ वाली फोटो वायरल हो गई। इस बात से सत्यम खुन्नस रखने लगा।

सत्यम ने मिलने के बहाने से गुरु गोविंद सिंह चौक बुलाया। उसके साथ उसका दोस्त कृष्ण मित्तल भी था। तीनों ने घूमने का प्लान बनाया और कृष्णा वर्मा सत्यम की कार में बैठ गया। इसके बाद दोनों उसे पीटते हुए कानपुर देहात ले गए। वहां उसे बेरहमी से पीटा और रिवाल्वर लगा और जान से मारने की धमकी दी। कृष्णा वर्मा को लहूलुहान हालात में रास्तें में छोड़कर सत्यम वापस आ गया।

---विज्ञापन---

जान से मारने की धमकी दी

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सत्यम उसका 12 साल पुराना दोस्त है। इस वजह से उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था, कि सत्यम ऐसा कुछ कर सकता है। पीड़ित कृष्णा वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे सत्यम ने उसे फोन कर लालबंगला गुरु गोविंद सिंह चौक बुलाया। कार में बैठाकर घूमने चलने की बात कही। सत्यम के साथ उसका दोस्त कृष्ण मित्तल भी था। इसके बाद दोनों उसे पीटते हुए कानपुर देहात ले गए। उस पर रिवाल्वर भी लगाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सत्यम ने उसका एप्पल का डेढ़ लाख का मोबाइल, सोने की चेन और 4000 रुपये भी लूट लिए। इसके बाद वापस लाकर छोड़ दिया।

पुलिस ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया

घटना के जानकारी कृष्णा ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। थाना इंचार्ज ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। सभी ने पहले कहीं पार्टी की, इसके बाद विवाद हो गया। मामले में चकेरी क्राइम इंस्पेक्टर गणेश तिवारी ने बताया कि लाइटर वाली पिस्टल लगाकर उसे डराकर ले गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश कर रही।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 03, 2023 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें