---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले, छुट्टी लेकर पहुंचे ठेके, एक के साथ एक बोतल मिल रही फ्री 

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा में शराब के ठेकों पर एक पर एक बोतल फ्री दी जा रही है। मंगलवार को शराब विक्रेताओं ने पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की बोतलों पर भारी छूट दी। इस खबर के बाद शराब के ठेकों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग चिलचिलाती धूप में लाइनों में खड़े होकर शराब खरीदते दिखे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 25, 2025 21:05
liquor shops
liquor shops

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में मंगलवार को शराब के ठेकों पर एकाएक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि शराब पर भारी छूट की खबर मिलते ही शराब प्रेमियों की भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते कई दुकानों में शराब का स्टॉक खत्म हो गया। एक बोतल पर एक बोतल फ्री का ऑफर लेने के लिए दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। शराब विक्रेताओं का कहना है कि 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना है, इसलिए शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

चिलचिलाती धूप में घंटों लाइन में खड़े रहे शराब प्रेमी

---विज्ञापन---

दरअसल, एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। इसी के साथ शराब के नए ठेके चालू हो जाएंगे। यदि पुराने ठेकेदार को नया ठेका नहीं मिला होगा तो उसे अपनी दुकान बंद करनी होगी। ऐसे में सभी ठेकेदारों ने अपने गोदाम में भरे स्टॉक को खाली करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए ज्यादातर ठेकों पर पुराने स्टॉक का सेल लगा दी गई है। किसी ठेके पर एक बोतल की कीमत में दो बोतल दी जा रही है तो कुछ ठेकों पर शराब की कीमत ही आधी कर दी गई है। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर नोएडा में बड़ी संख्या में लोग ठेकों पर पहुंच गए। चिलचिलाती धूप के बावजूद घंटों तक लाइन में खड़े रहे। कई लोग तो ऐसे भी दिखे जो बोतल नहीं, पूरी पेटी ही लेकर ठेकों से बाहर निकले।

ऑफिसों से छुट्टी लेकर पहुंचे शराब खरीदने

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि शराब के ठेकों पर कई लोग तो अपने ऑफिसों से छुट्टी लेकर या फिर दुकान बंद कर पहुंचे थे। पूछने पर बताया कि उनकी छुट्टियां बची हुई थीं, इसलिए इसी बहाने उन्होंने एक दिन की छुट्टी तो कर ही ली, अगले महीने भर का स्टॉक भी जमा कर लिया। इतनी सस्ती शराब अगले एक साल तक नहीं मिलने वाली। बल्कि नए ठेके शुरू होने के बाद शराब की कीमत और भी बढ़ जाएगी। सेक्टर 18 में शराब की दुकानों पर छूट की सूचना मिलते ही लोग की भीड़ उमड़ रही है। कुछ लोग लाइन में लगे हैं और कुछ लोग अपनी बारी न आने पर आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। तभी एक शख्स की मानो लॉटरी लग गई है। वह पेटी के साथ जाता दिखाई दिया।

शराब की बिक्री का एक कारण यह भी 

इस भीड़ और मारामारी का कारण यह भी है कि पिछले दिनों ई-लाटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है। जिसके चलते काफी पुराने शराब की दुकानें के संचालकों की ई-लाटरी में दुकानें नहीं मिल सकी। पुराने दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है। जिसके चलते कई दुकानों ने शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी है। नोएडा में शराब की दुकानों के बाहर कुछ वैसी ही भीड़ नजर आ रही है जिस तरह कुछ साल पहले दिल्ली में नई शराब नीति लागू होने के बाद एक पर एक बोतल मुफ्त वाली ऑफर के बाद दिखी थी।

क्या इफ्तार पार्टीज का बिहार के चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

नोएडा में शराब बिक्री का नया ढांचा

वर्तमान में नोएडा में 146 IMFL दुकानें, 140 बीयर दुकानें, 234 देसी शराब दुकानें, 29 प्रीमियम शराब दुकानें और 27 मॉडल दुकानें हैं। नई नीति के तहत बीयर और IMFL की दुकानें मिलाकर 239 संयुक्त शराब दुकानें बनाई जाएंगी, जिनका आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, देसी शराब की दुकानों को बीयर काउंटर जोड़ने का विकल्प दिया गया है, जबकि मॉडल दुकानें पहले की तरह ही रहेंगी।

 



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 25, 2025 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें