यूपी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पू्र्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूपी के देवरिया में चलती ट्रेन से ठाकुर को गिरफ्तार किया। अमिताभ ठाकुर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस का आरोप है कि अमिताभा ठाकुर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले काफी समय से अमिताभ ठाकुर को बागी के रूप में देखा जाता है। अमिताभ भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों में सवाल उठा चुके हैं। हाल ही में अमिताभा ठाकुर ने कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्तियों की गहन जांच कराने की मांग की थी। मामले की जांच के लिए ठाकुर ने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा था। बाद में ठाकुर ने मंडलायुक्त कार्यालय के एक बाबू की भूमिका को भी संदिग्ध माना था।
खबर अपडेट की जा रही है…










