Ghaziabad News: गाजियाबाद का मुख्य और व्यस्त चौराहा कहे जाने वाले हापुड़ चुंगी चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। इस चौराहे पर पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 800 मीटर का फ्लाईओवर बनाने की योजना थी, मगर यहां लगने वाले जाम को देखते हुए अब इस फ्लाईओवर को 400 मीटर बढ़ाया गया है। अब इस फ्लाईओवर को 1200 मीटर लंबा बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसकी डीआरपी अब सेतू निगम द्वारा की जाएगी और शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण से इस चौराहे से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
लाखों लोगों को मिलेगी राहत
गाजियाबाद के सबसे व्यस्त चौराहों में एक हापुड चु़ंगी चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जुझना पड़ता है। जाम के दौरान इस चौराहे की रेड लाइट को पार करने में वाहन चालकों को काफी समय लग जाता है। जिसके कारण स्कूल के बच्चों और ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस जाम से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इस चौराहे पर पहले 800 मीटर लंबे फ्लाईओवर बनाऐ जाने की योजना थी।
1200 करोड़ लागत आने का अनुमान
गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के अनुसार, हापुड़ चुंगी चौराहे पर लगने वाले जाम की स्थिति को देखते हुए अब अब इस फ्लाईओवर की लंबाई 400 मीटर ओर बढ़ाई गई है। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद पुराना बस अड्डा से आने वाले वाहन हापुड़ चुंगी रेड लाइट को पार करते हुए सीधे डासना फ्लाईओवर तक निकल जाएंगे। अब इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सेतू निगम द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। अब यह फ्लाईओवर लगभग 120 करोड़ की लागत से 1200 मीटर लंबा बनाने की योजना है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा NCR का नया चेहरा, इस नगर पंचायत के 10 से अधिक गांव हो सकते हैं शामिल