---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु का टिकट विदेश से भी महंगा, तीन गुना से ज्यादा बढ़े दाम 

Uttar Pradesh Ghaziabad News : होली की छुट्टी और वीकेंड के चलते हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट टिकट महंगे कर दिए हैं। मुंबई, बंगलूरू समेत अन्य शहरों की फ्लाइट टिकट के दाम तीन गुना से ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 14, 2025 19:05
hindon airport
hindon airport

Uttar Pradesh Ghaziabad News (जुनेद अख्तर) : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई और दूसरे शहर जाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। होली की छुट्टी और वीकेंड के चलते यह भीड़ बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इसी के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूमन हिंडन एयरपोर्ट से सभी शहरों के लिए हवाई टिकट 4500 से 7500 रुपए तक का होता है। होली और वीकेंड के चलते इनके दाम बढ़ गए हैं। बेंगलुरु का टिकट 16 हजार रुपए तक हो गया है। फिलहाल हिंडन से मुंबई समेत नौ शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।

20 हजार रुपए तक के टिकट उपलब्ध 

---विज्ञापन---

हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए इस सप्ताह टिकट बुक हो चुके हैं। मुंबई जाने वाली फ्लाइट में रविवार तक सभी सीटें फुल हैं। यहां से कनेक्टिंग सेवा उपलब्ध है, जिसके लिए एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर 11 हजार से 20 हजार रुपए तक के टिकट उपलब्ध हैं। इसके अलावा होली वाले दिन और शनिवार को बेंगलुरु का टिकट 7750 से 9000 रुपए में मिल रहा है, जबकि रविवार का टिकट 16 हजार रुपए का है। इसकी वजह यह है कि होली मनाने आए कामकाजी लोग रविवार को वापस लौट जाएंगे और टिकटों की तेजी से बुकिंग होने के कारण इनके दाम तीन गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं।

इन शहरों की भी फ्लाइट हुई महंगी 

---विज्ञापन---

वीकेंड के मुकाबले होली के दिन का टिकट महंगा है। होली वाले दिन करीब 12 हजार रुपए और रविवार को 6700 रुपए में टिकट मिल रहा है। कोलकाता के टिकट में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है। यहां के टिकट सात हजार रुपए से 8300 रुपए के बीच हैं। होली पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, बठिंडा और लुधियाना की फ्लाइट के दाम भी 10-25 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नहीं बढ़ाए दाम 

एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव का कहना है कि होली का भी असर पड़ रहा है। लेकिन एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। व्यवसायिक उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि हवाई टिकटों के दाम को मंत्रालय स्तर पर नियंत्रित किया जा सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

विदेश का टिकट है सस्ता 

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, भारत से कई विदेशों की यात्रा सस्ती टिकट दर पर की जा सकती है। भारत से श्रीलंका के लिए फ्लाइट टिकट 8000 से 10000 रुपए है। भारत से थाईलैंड की फ्लाइट टिकट की प्रति व्यक्ति कीमत 9000 से 10000 तक है। भारत से कंबोडिया की प्रति व्यक्ति फ्लाइट का खर्च लगभग 12 हजार रुपए तक आने वाला है। इसी तरह वियतनाम समेत दूसरे कुछ देशों की भी फ्लाइट टिकट सस्ती दर पर आराम से मिल जाती है।


HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 14, 2025 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें