---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश को दूसरी तो झारखंड को मिलने वाली पहली Vande Bharat Express; जानें दोनों ट्रेनों का रूट

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में तेजी लाई है। विभिन्न मार्गों पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के संचालन के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को दूसरी और झारखंड को पहली वंदेभारत […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: May 9, 2023 19:55
Vande Bharat Express Train, Delhi from Varanasi Vande Bharat Train, Firozabad Accident
Vande Bharat Express (File Photo)

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में तेजी लाई है। विभिन्न मार्गों पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के संचालन के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को दूसरी और झारखंड को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तौहफा मिलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक युपी को मिलने वाली दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेसवे ट्रेन का संचालन लखनऊ और गोरखपुर के बीच शुरू करने की संभावना है। यह उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) जोन और उत्तर रेलवे (एनआर) जोन के लिए पहली और पांचवीं नई ट्रेन होगी।

---विज्ञापन---

 दिल्ली तक विस्तार होने की भी उम्मीद

एक मीडिया रिपोर्ट में उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) महेश गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव प्रारंभिक चरण में है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले 25 अप्रैल को इस ट्रेन की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया।

दिल्ली तक इसके विस्तार के बारे में पूछे जाने पर रेलवे अधिकारी ने कहा कि यहां संचालन के बाद इसके दिल्ली तक विस्तार की संभावना हो सकती है।

---विज्ञापन---

लखनऊ-गोरखपुर की दूरी और यात्रा का समय

वंदे भारत एक्सप्रेसवे ट्रेन के चार घंटे से भी कम समय में 270 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने की क्षमता है। वर्तमान में दोनों शहरों के बीच गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। दोनों ट्रेनें समान दूरी तय करने में करीब चार घंटे 45 मिनट का समय लेती हैं।

झारखंड वालों को भी तोहफा 

झारखंड की बात करें तो यह राज्य के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन है। इसका संचालन रांची से पटना के बीच होने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट में दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रांची-पटना वंदे भारत का रूट अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इसे रांची से पटना वाया गया होते हुए चलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 09, 2023 07:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.