फिरोजाबाद में तेज हवा के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लोग शिकोहाबाद में और 1 जसराना के गांव पवरई में आकाशीय बिजली की चपेट में आए। मृतकों में 2 लोग मनरेगा में मजदूरी कर रहे थे, जो शिकोहाबाद के पास के रहने वाले थे। वहीं, जसराना थाना क्षेत्र के गांव यंगमूरपुर पवरई में रहने वाले एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। किसान की बेटी की शादी कल थी और आज आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत हो गई। घर में खुशियों की जगह मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। आकाशीय बिजली की घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
काम पर जाते समय हुआ हादसा
यह मामला फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र का है। शुक्रवार सुबह एक ही गांव के 15 मनरेगा मजदूर एक साथ निकले थे। इसी दौरान आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। इस बीच बिजली गिरने से 3 मजदूर चपेट में आ गए। जिनमें से 2 की मौके पर मौत हो गई और 1 घायल हो गया।
तेज आंधी और बारिश का कहर, फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत @news24tvchannel #firozabad @Uppolice pic.twitter.com/vWoY1Nqtec
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 2, 2025
---विज्ञापन---
हादसे में मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और 35 वर्षीय सत्येंद्र सैलानी पुत्र के रूप में हुई है। वहीं, देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई।
मृतकों के परिजनों को दी जाएगी मदद
इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी मदद होगी, वह मृतकों के परिजनों के लिए की जाएगी।
ये भी पढ़ें- महिलाओं को ज्यादा अर्थराइटिस क्यों? बाबा रामदेव से जानें पतंजलि दिव्य पीड़ानिल कितनी फायदेमंद