Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीन शायर सोसायटी के ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह आग लग गई। गनीमत रही कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी। इससे पहले कि आग फैलती फायर की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। जहां आग लगी वहां आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां सोसायटी की पार्किंग में खड़ी थी। समय से आग नहीं बुझाई जाती तो कई गाड़ियां भी जल सकती थी।
कैसे पास हुई पार्किंग
सोसायटी में रहने वाले निवासी का कहना है कि जहां पर ट्रांसफार्मर लगा है उसी जगह आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की पार्किंग भी बनी है। ऐसे में जब नक्शा पास किया गया तो क्या प्राधिकरण ने यह नहीं देखा कि ट्रांसफार्मर के पास पार्किंग होने से उन गाड़ियों को खतरा है।
नुकसान पहुंचता तो कौन होता जिम्मेदार
निवासियों का कहना है कि यदि आग की वजह से गाड़ियों की नुकसान पहुंचता तो कौन जिम्मेदार होता। छोटी से गलती निवासियों की जेब पर भारी पड़ती है। बीते दिनों भी ईकोविलेज 1 सोसायटी की पार्किंग में पानी भरने से करीब 10 गाड़ियों के इंजन सीज हो गए थे। उनको ठीक करवाने में निवासियों को 2 लाख तक खर्च करने पड़े थे।
नहीं कम हो रही समस्याएं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी यहां पानी नहीं आता है तो कभी बारिश में इतना पानी भर जाता है कि गाड़ियों के इंजन सीज हो जाते है। सोसायटी की पार्किंग, लाइट, पानी की समस्याएं ने यहां के लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।