Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सिविल कोर्ट में वकील के वेश में आए एक शख्स ने गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी। अब वेश बदल कर कोर्ट में पहुंचने का एक और मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है। यहां हत्या के एक आरोपी को वकील के वेश में कोर्ट में सरेंडर कराया गया है।
कोर्ट में तैनात थे 70 पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान
जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद कोर्ट का है। गुरुवार को अधिवक्ता महेश चंद्र त्यागी ने अंकित शर्मा नाम के एक आरोपी को वकील के वेश में कोर्ट में सरेंडर कराया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है। बताया गया है कि आरोपी के परिसर में प्रवेश करते वक्त परिसर में 70 पुलिसवाले और 15 पीएसी बटालियन के जवान तैनात थे।
23 मई को पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने 23 मई को मुरादनगर में एक मोबाइल की दुकान के मालिक की हत्या के मामले में फरार अंकित शर्मा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी महीने 2 जून को अंकित शर्मा के सहयोगी और हत्या के मामले में आरोपी मोनू चौधरी के साथ गंगा नहर रोड के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस का दावा था कि अंकित शर्मा इस दौरान जंगलों में भाग गया था।
सात दिन पहले मुठभेड़ में मारा गया था साथी
पुलिस ने बताया था कि मोनू चौधरी को पुलिस की गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। मोनू हत्या, डकैती, वसूली और अवैध हथियार रखने के 13 मुकदमों में वांछित था। पुलिस ने बताया है कि अंकित शर्मा ने गुरुवार को करीब 11.30 बजे गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रवेश किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने काले रंग का सूट और सफेद शर्ट पहन रखी थी, जो आमतौर पर वकील पहनते हैं।
कोर्ट ने 14 दिन की हिरासत में भेजा
अंकित को उसके वकील ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर की अदालत में पेश हुए। बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि वह एक हत्या के मामले में नामजद है और आत्मसमर्पण करना चाहता है। इस पर अदालत ने अंकित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस को आदेश दिया है कि मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें। उधर, कवि नगर के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि दुकानदार मुकेश गोयल हत्याकांड में हम अंकित का रिमांड लेंगे।