---विज्ञापन---

यूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या, BJP दोस्त घायल, हत्यारों को जानते थे दिलीप सैनी

Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर जिले में 38 वर्षीय पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस हमले में उनका दोस्त भी घायल हो गया। खाना खाते वक्त हमला किया गया।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 31, 2024 14:20
Share :
Uttar Pradesh Crime news
सांकेतिक तस्वीर

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जब ये हमला हुआ तब दिलीप सैनी (पत्रकार) और शाहिद खान (BJP नेता दोस्त) एक साथ थे। तभी कुछ लोग आए और दिलीप सैनी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दिलीप के साथ-साथ शाहिद भी घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दिलीप सैनी की मौत हो गई।

देर रात हुआ हमला

हमले के बारे में दिलीप सैनी (38) के दोस्त और भाजपा के अल्पसंख्यक विंग के नेता शाहिद खान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम कल रात खाना खा रहे थे तभी सैनी के पास किसी का फोन आया। उसके बाद ही फिर वे (हमलावर) अंदर आए और दिलीप को चाकू मारना शुरू कर दिया। शाहिद ने जब दिलीप को बचाने की कोशिश की तो वह भी इस हमले में घायल हो गए। शाहिद को भी चाकू मारा गया है। इसके बाद गोलियां भी चलाई गई थीं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, दिवाली मनाने घर जा रहे थे लोग

हत्यारों को जानते थे दिलीप सैनी

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद दिलीप सैनी और शाहिद खान को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को ही कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान दिलीप सैनी की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दिलीप सैनी हमलावरों को जानता था और किसी आपसी विवाद के चलते हत्या की गई।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप का पत्रकारिता के साथ-साथ ट्रैक्टर एजेंसी का भी काम है। इसके अलावा वह रियल इस्टेट में भी थे। कहा जा रहा है कि इसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, हत्या के स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, इसके लिए 3 टीमें बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: Video: कौन था अनुराग यादव? पड़ोसी ने तलवार से काटा सिर, जमकर हुआ बवाल

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Oct 31, 2024 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें