Domino’s Pizza Stolen: नोएडा के सेक्टर-18 में डोमिनोज पिज्जा सेंटर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि पिज्जा सेंटर का पूर्व मैनेजर ही है। सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले का खुलासा हुआ है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चादर ओढ़े और हेलमेट पहने हुए पिज्जा सेंटर की तिजोरी को खोलकर पैसे निकालता है और पैसे को लेकर फरार हो जाता है। पुलिस ने युवक के पास से चोरी किए गए 84200 बरामद कर लिये है।
नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चोरी की वारदात 24 जुलाई को सुबह साढ़े पांच बजे हुई थी। डोमिनोस के वर्तमान मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है कि डोमिनोज के दिल्ली फ्रांस में काम कर चुके पूर्व मैनेजर देवकरण ने सेक्टर 18 के ब्रांच से 84 हजार 200 चुराये हैं और चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। डोमिनोस के मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
एडीसीपी ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सेक्टर 18 के चाइनीस कट से आरोपी देवकरण को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।