नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एटा में दिल दहलाने (Etah Suicide Case) वाला मामला समाने आया है। यहां के निधौली कलां थाना क्षेत्र के मील गढ़ी गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। तीनों के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटका हुआ मिला। आसपास के लोगों तीनों के शवों को नीचे उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
मृतकों की पहचान नरेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा और उनकी दो बेटियां संध्या और शिवी के रुप में हुई है। खुदकुशी की इस घटना से पूरे इलाके के लोग सन्न है।
बताया जा रहा है कि महिला कि सबसे बड़ी बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इससे आहत होकर युवक ने तीन दिन पहले खुदकुशी की कर ली थी।
इसके बाद से आसपास के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। युवक की खुदकुशी के बाद से लड़की के घर में तनाव था। वहीं इस बात की जानकारी जब नोएडा में नौकरी कर रहे लकड़ी के पिता नरेंद्र हुई तो उनसे फोन कर अपनी पत्नी और बेटियों को डांटा। बताया जा रहा है कि इसके बाद नरेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा और उनकी दोनों बेटियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। फिलहाल पुलिस का प्रथम दृष्ट्या मानना है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। एसएसपी धनजय सिंह का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की खुदकुशी के बाद से परिवार तनाव में था, हालांकि पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी है।