उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. तस्कर दिलशाद के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलशाद पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर मांस लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा दबिश देने पर पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई.
गौ तस्कर के आरोपी को लगी पैर में गोली
गौ तस्कर दिलशाद पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. बता दें कि चिरैयकोट थाना क्षेत्र फरसा मोड़ के पास मुठभेड़ हुई है. राम नवल पीजी कॉलेज, नाशिरपुर रोड के पास हुई इस कार्रवाई में गौ तस्कर शेरू के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल शेरू युसुफाबाद, चिरैयाकोट नगर का रहने वाला है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके साथी दिलशाद उर्फ मल्लू पुत्र सिराज को भी दबोच लिया. दिलशाद बुढ़ान, चिरैयाकोट नगर क्षेत्र का निवासी है.
गाजीपुर ले जा रहे थे मांस
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी गाजीपुर मांस लेकर जा रहे थे. रोकने पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई और शेरू गोली लगने से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- नोएडा वालों के लिए काम की खबर, दशहरे को लेकर यह रास्ते रहेंगे बंद, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
घटनास्थल से पुलिस को एक देशी पिस्टल , एक तमंचा, दो खाली खोखे और करीब 20 किलो मांस मिला है. मौके पर पहुंचे सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है.