Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा बिजली निगम के अधिकारी अब ऐप की मदद से बिजली आपूर्ति पर नजर रखेंगे। इस दौरान अगर कोई उपभोक्ता समय से बिजली बिल जमा नहीं करता है तो ऐप के जरिए उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली निगम के मुताबिक, कर्मचारियों को ऐप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जल्द ही ऐप पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जेई समेत अन्य अधिकारियों को ऐप की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है।
जानिए ऐप कैसे रखेगा नजर
बिजली निगम के मुताबिक, ऐप विभाग के अधिकारियों को डाउनलोड कराए जा रहे हैं। इस ऐप पर संबंधित क्षेत्र के अभियंताओं के पद के अनुसार डाटा होगा। इसमें आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी कि क्षेत्र में कितने उपभोक्ता हैं। कितने उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा कर रहे हैं और कितनों ने बिल जमा नहीं किया। यह भी देख सकेंगे कि किन-किन उपभोक्ताओं ने अंतिम बार कब बिल जमा किया। अधिकारियों के मुताबिक, शहर के बिजली ढांचे को दुरुस्त करने के साथ सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है। इस ऐप से बिजली निगम को काफी लाभ मिलेगा।
स्मार्ट मीटर से जुड़ेगा ऐप
बिजली निगम के मुताबिक, यह ऐप काफी अपग्रेड होगा। इस ऐप के जरिए 3.50 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल की देखरेख की जाएगी। अगर कोई उपभोक्ता बिल जमा नहीं करता है तो ऐप के माध्यम से ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए उपभोक्ताओं के घर पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐप स्मार्ट मीटर से जुड़ा होगा।
जेई के मोबाइल में होंगी सभी सूचनाएं
बिजली निगम के अधिकारी का कहना है कि जेई के मोबाइल में उसके ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सभी सूचनाएं होंगी। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, अधीशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के मोबाइल में डाटा डाउनलोड रहेगा। बिजली निगम के उच्चाधिाकरी अपने अधीनस्थ अभियंताओं की कार्रवाई पर निगरानी रख सकेंगे। जरूरत पड़ने पर स्वयं भी कार्रवाई कर सकेंगे। उनका कहना है कि ऐप का प्रशिक्षण चल रहा है। इसके सफल होने के बाद ऐप से कार्रवाई करनी शुरू कर दी जाएगी।