---विज्ञापन---

Mahakumbh नहीं गए तो घर बैठे देखें ये अदभुत ड्रोन शो, आसमान से ऐसा दिखता है नजारा

Drone Show in Mahakumbh: 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 2025 के मौकेपर महाकुंभ में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने ड्रोन शो का आयोजन किया।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 27, 2025 07:09
Share :
Drone Show in Mahakumbh

Drone Show in Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हर दिन कई अलग-अलग चीजें देखने को मिल रही हैं। यह महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए यादगार हो इसके लिए यूपी और केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर संगम नगरी में ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यह ड्रोन शो गणतंत्र दिवस की थीम पर आयोजित किया गया। इस दौरान 2500 ड्रोन से महाकुंभ की कलाकृति भी बनाई गई।

गणतंत्र दिवस की थीम पर शो का आयोजन

तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर एक तरफ महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस के मौके पर अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस ड्रोन शो की थीम गणतंत्र दिवस की थीम पर रखी गई। इसके जरिए भारत की गौरवशाली गाथा और विकास यात्रा को दिखाने की  कोशिश की गई। ड्रोन शो का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया गया।

---विज्ञापन---

अलग-अलग कलाकृतियों ने मोहा मन

आसमान में जब एक साथ 2500 ड्रोन उड़े, तो सबकी नजरें वहीं पर ठहर गईं। आसमान में अलग-अलग कलाकृतियों को देखकर श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना न रहा। इस दौरान, ड्रोन से शंख, समुद्र मंथन के अलावा भगवान राम की कलाकृति बनाई गई। इसके अलावा महाकुंभ की उत्पत्ति को भी दर्शाया गया। भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को तकनीक के साथ जोड़ने का काम किया गया। इसके साक्षी बने लोगों का यही कहना था कि वह बहुत खुशनसीब हैं कि उनको यह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत नजारे को महाकुंभ 2025 का सबसे खास पल बताया।

यह आयोजन राज्य के पर्यटन विभाग ने कराया। इस पर पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महाकुंभ को विश्व स्तरीय तीर्थ स्थल बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh जाएं तो UP पुलिस की 5 गाइडलाइन फॉलो करें, नुकसान से बचाएगी एडवाइजरी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 27, 2025 07:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें