---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा के सेक्टर 120 में घरेलू नौकरानी से मारपीट का मामला, मालकिन शैफाली ने आरोपों का किया खंडन, बोलीं- ‘ये सच नहीं है ‘

नोएडा के सेक्टर 120 में स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में एक महिला का अपनी घरेलू नौकरानी को लिफ्ट में पीटने का मामला सामने आया है। ये घटना लिफ्ट के कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित नौकरानी अनीता ने बताया कि मालकिन शैफाली कौल उसे बांधकर घर में रखती थी। बाहर नहीं जाने देती थी और […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Apr 20, 2023 12:22
noida crime news

नोएडा के सेक्टर 120 में स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में एक महिला का अपनी घरेलू नौकरानी को लिफ्ट में पीटने का मामला सामने आया है। ये घटना लिफ्ट के कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित नौकरानी अनीता ने बताया कि मालकिन शैफाली कौल उसे बांधकर घर में रखती थी। बाहर नहीं जाने देती थी और रोजाना मारपीट करती थी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और आरोपी मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया। बताया गया कि शैफाली कौल नाम की महिला सोसायटी में रहती है। उसने 20 साल की युवती अनीता को 24 घंटे के एग्रीमेंट पर घरेलू काम करने के लिए रखा हुआ था।

---विज्ञापन---

लेकिन, शैफाली ने अनीता के साथ मारपीट करना शुरू दिया। उससे दिन-रात घर का काम कराती और मारती भी। जब भी अनीता घर जाने की कोशिश करती, तो उसकी पिटाई करती और घर में बंद कर देती। वहीं मालकिन ने दावा किया कि नौकरानी ने उसके घर में चोरी करने की कोशिश की थी और उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दी थी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी नौकरानी को हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट में लेकर जा रही है। महिला ने उसकी गर्दन को पकड़ रखा है। किसी फ्लोर पर जाकर लिफ्ट रुकती है। इसके बाद महिला किसी दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए दोबारा लिफ्ट के बटन को दबाती है।

यहां पहुंचने के बाद महिला नौकरानी को लिफ्ट से निकालने की कोशिश करती है, लेकिन नौकरानी लिफ्ट में ही रहने के लिए उसका विरोध करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नौकरानी को जबरन खींचने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं नौकरानी के अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो में वह अपने जख्मों को दिखा रही है।

शैफाली ने सफाई में कही ये बात

नौकरानी के आरोपों को लेकर शैफाली कौल ने सफाई देते हुए कहा कि मेड अनीता आत्महत्या करने जा रही थी। पता चलने पर मैंने उसे ऐसा करने से रोक रही थी। जबकि, लिफ्ट के सीसीटीवी में जो कैद हुआ, उसके मुताबिक मारपीट करने की बात कही जा रही है, जो गलत है।

सच्चाई ये है मैं उसे लिफ्ट से बाहर खींच रही थी ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए। शैफाली ने मीडिया में दिए अपने बयान में ये भी बताया कि मेड अनीता छत से छलांग भी लगा चुकी है, इसलिए उसके शरीर पर चोट के निशान हैं।   शैफाली ने आरोप लगाया है कि अनीता का एक वीडियो भी मेरे पास है, जिसमें उसने हमें नींद की गोलियां खिलाने की कोशिश की थी। साथ ही शैफाली ने कहा कि मेड के पिता ने 50 हजार का एग्रीमेंट किया था कि अनीता हमारे घर में 6 महीने तक काम करेगी। हमने उसे कभी भी बंधक नहीं बनाया है , बल्कि उसी ने हमारे घर में चोरी का प्रयास किया था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

जब वीडियो वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी कि घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। थाना फेज-3 क्षेत्र अंतर्गत क्लियो काउंटी सोसायटी में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली एक बालिका को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में बालिका के पिता की ओर से सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

First published on: Dec 27, 2022 07:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.