Noida International Airport Latest Update (जुनेद अख्तर) : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 15 मई से शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि 10000 हजार मजदूरों के जरिए रात-दिन काम किया जा रहा है। अथॉरिटी का दावा है कि एयरपोर्ट से 15 मई को डोमेस्टिक और कार्गो फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा 15 जून से 25 जून के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की योजना है। नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण वीर सिंह ने एयरपोर्ट की निर्माण कंपनी के अफसरों और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड अफसरों के साथ मीटिंग में यह तय किया है। उनका दावा है कि 15 मई से एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। हालांकि फाइनल डेट 22 मार्च को होने वाली मीटिंग के बाद तय होगी।
10 हजार मजदूर निर्माण कार्य में जुटे
नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार देर शाम एयरपोर्ट का कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों से मीटिंग की गई थी। इस दौरान सभी अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को भी अधिकारियों से एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई है। अब एयरपोर्ट का काम बहुत तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद यानी 22 मार्च को अधिकारियों के बीच एक और बैठक होगी। इसमें पूरा प्रजेंटेशन दिखाया जाएगा। उसके बाद फाइनल तारीख तय की जाएगी। हाल ही में सीएम योगी ने बैठक में अफसरों को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। निर्माण कार्य जल्द पूरा हो, इसके लिए 10000 मजदूर लगाए गए हैं।
15 मई तक एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना
नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि 15 मई तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस यानी उड़ान की परमिशन मिलने की संभावना है। इसके मिलते ही डोमेस्टिक और कार्गो सेवा शुरू की जाएगी। नेविगेशन, कम्युनिकेशन और सर्विलांस ये तीनों महत्वपूर्ण हैं। इन तीनों का काम चला रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC के लिए कुछ कमरे बनाए जाने हैं। ये एयरकंडीशन होंगे। वो इसलिए क्योंकि एटीसी टावर में लगाए जाने वाले उपकरणों में डस्ट नहीं आनी चाहिए। सारे इक्यूपमेंट आ चुके है। 31 मार्च तक ATC टावर में ग्लास इंस्टालेशन का काम पूरा करने के निर्देश हैं।
टर्मिनल बिल्डिंग का काम डिले
सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल तक ATC टावर में नेवीगेशन सिस्टम पूरी तरह से इंस्टॉल कर लिया जाएगा। अभी टर्मिनल बिल्डिंग में डिले है, लेकिन अच्छी बात ये है कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों का लेवल अलग-अलग है। छह एयरो ब्रिज और चार बस गेट के साथ डोमेस्टिक और कार्गो को शुरू किया जाएगा। हालांकि, 10 एयरोब्रिज के साथ शुरू करना था।
पहले दिन से 150 बसों का संचालन
एयरपोर्ट के शुरू होने के पहले दिन ही यमुना अथॉरिटी की ओर से 150 बस यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से भी 150 बसों का संचालन उड़ान शुरू होने के साथ शुरू होगा। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी। नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि सभी तैयारियों को तय समय पर पूरा का लिया जाएगा।
YIAPL पर रोजाना 10 लाख रुपए जुर्माना
पहले चरण के तहत विमान सेवा शुरू करने के लिए 29 सितंबर 2024 की तिथि तय की गई थी। लेकिन, उड़ान तय समय से शुरू नहीं हो सकी। एग्रीमेंट के तहत उड़ान में देरी पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) पर रोजाना 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। ये जुर्माना सितंबर से लगाया जा रहा है। अब तक करीब 24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। निर्माण काम कोविड में शुरू किया गया। ऐसे में 3 महीने का रिलीज दिया गया है। ये जुर्माना एयरपोर्ट के संचालन तक लगाया जाएगा।
45 दिन पहले CISF और पुलिस होगी तैनात
नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का काफी काम अधूरा है, ऐसे में एयरपोर्ट के संचालन के पहले दिन से सिर्फ घरेलू और कार्गो फ्लाइट की शुरू हो पाएगी। इसके दो महीने बाद से इंटरनेशनल सेवा शुरू हो सकती है। अधूरी टर्मिनल के चलते एक साथ सभी प्रकार की विमान सेवा शुरू करना मुश्किल है। वहीं, CISF और पुलिस कर्मियों को भी संचालन की तिथि निर्धारित होने के 45 दिन पहले एयरपोर्ट पर पहुंचकर कमान संभालनी होगी।