---विज्ञापन---

बैटरी, चेन, स्क्रू, ब्लेड… 14 साल के लड़के के पेट से डाॅक्टरों ने निकाली 56 चीजें, हाथरस से दिल्ली तक मौत से जंग

Hathras Boy Death in Delhi: यूपी के हाथरस के रहने वाले आदित्य शर्मा के पेट ने डाॅक्टरों ने ऑपरेशन कर 56 चीजें निकाली। हालांकि तब भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2024 19:13
Share :
Doctor Remove 56 thing from 14 year boy Stomach
Hathras News

Hathras News: यूपी के हाथरस में रत्नागर्भा काॅलोनी निवासी आदित्य शर्मा की दिल्ली के सफदरजंग हाॅस्पिटल में मौत हो गई। 14 का किशोर कक्षा 9 का छात्र था। उसके पेट में घड़ी में लगने वाले सेल, ब्लेड के टुकड़े समेत 56 सामान बरामद हुए हैं। पेट में ब्लेड के बाद भी उसके गले में कोई घाव नहीं था, मामले काे देखकर डाॅक्टर भी हैरान थे।

मृतक छात्र के पिता संचेत शर्मा ने बताया कि 13 अक्टूबर को उनके बेटे के पेट में दर्द और श्वास लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद वे उसे शहर के एक हाॅस्पिटल में लेकर गए। यहां से वे उसे जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां पांच दिन उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घर आने के बाद उसे फिर से सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

---विज्ञापन---

नाक की गांठ आई सामने

इसके बाद अलीगढ़ के एक निजी हाॅस्पिटल में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट सही आने पर उसे घर भेज दिया। फिर समस्या होने पर 25 अक्टूबर को चिकित्सकों ने नाक का सीटी स्कैन कराया। सीटी स्कैन में नाक की गांठ सामने आई, 26 अक्टूबर को ऑपरेशन कर गांठ निकाली दी। जिससे बच्चे की सांस की दिक्कत दूर हो गई। इसके बाद पेट में गैस की समस्या आने लगी।

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने छुए पूर्व BJP सांसद के पैर, आर के सिन्हा के बुलावे पर चित्रगुप्त पूजा में शामिल हुए थे CM

---विज्ञापन---

नोएडा के बाद सफदरजंग लेकर पहुंचे परिजन

इसके बाद 26 अक्टूबर की दोपहर एक निजी सेंटर पर आदित्य के पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उसमें 19 वस्तुएं पाई गईं। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद नोएडा के निजी हाॅस्पिटल में लेकर पहुंचे, यहां अल्ट्रासाउंड कराने पर 56 चीजें नजर आईं। वहां से आदित्य को सफदरजंग रेफर किया गया। सफदरजंग हाॅस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने पर आदित्य के पेट में 56 वस्तुएं नजर आईं।

27 अक्टूबर को ऑपरेशन के बाद सभी चीजों को बाहर निकाल दिया गया। 28 अक्टूबर की रात आदित्य की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की हार्टबीट 280 बीपीएम थी। यह सामान्य तौर पर 60 से 100 के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी से मिलने अचानक दिल्ली क्यों पहुंच रहे CM योगी? जानें मुलाकात के सियासी मायने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2024 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें