Diwali 2022: दिवाली (Diwali) का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। लोग अपनी आमदनी के हिसाब से इस त्योहार पर खर्चा करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो दूसरों को त्योहार मनाते देख ही खुश हो लेते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ये लोग मात्र दीये जलाकर ही अपने जीवन के अंधेरे को कम करने की कोशिश करते हैं।
600 बच्चों-महिलाओं को लेकर पहुंचे मॉल
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि अपने आसपास रहने वाले गरीबों के साथ त्योहार मनाएं। इससे आपकी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी। वहीं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली 600 महिलाओं और बच्चों को मॉल में शॉपिंग कराई।
मैं प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। मैं इस अवसर पर ये कहूंगा कि हम दीपावली के पर्व को अपने परिवार के साथ तो मनाएंगे ही लेकिन हमें किसी गरीब व्यक्ति को भी इसके साथ जोड़ना चाहिए जिससे हमारी खुशियां और दोगुनी हो सकती हैं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, अयोध्या pic.twitter.com/jGBfMwSx9u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2022
---विज्ञापन---
बच्चों-महिलाओं को दिलाए जूते-चप्पलें, कपड़े और मिठाई
प्रयागराज की दक्षिण विधानसभा से विधायक नंद गोपाल नंदी प्रति वर्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले गरीबों के साथ दिवाली की खुशियां बांटते हैं। रविवार को एक समाजसेवी संस्था के माध्यम से इन गरीब बच्चों और महिलाओं को सिविल लाइंस के एक मॉल में पहुंचाया गया। यहां बच्चों और महिलाओं ने जूते, चप्पलें, कपड़े, साड़ियां और मिठाइयां लीं।
सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई
वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। सीएम ने कहा, मैं प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। मैं इस अवसर पर ये कहूंगा कि हम दीपावली के पर्व को अपने परिवार के साथ तो मनाएंगे ही, लेकिन हमें किसी गरीब व्यक्ति को भी इसके साथ जोड़ना चाहिए। इससे हमारी खुशियां और दोगुनी हो सकती हैं।
हनुमान गढ़ी में सीएम ने की पूजा
बता दें कि अयोध्या दीपोत्सव 2022 के लिए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे थे। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे। पीएम ने यहां दीपोत्सव की शुरुआत की, साथ ही दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। सोमवार को सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी में पूजा अर्चना की।