---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘दोबारा बाबा के यूपी में नहीं आएंगे सर’, दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में एक और एनकाउंटर, गोली लगने के बाद बोला आरोपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 25 हजार के इनामी पांचवें आरोपी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद घायल हालत में उसे दबोचा गया. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 20, 2025 00:23
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में 5 वां एनकाउंटर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने 5वें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 5वें आरोपी को भी एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है. इसके बाद घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल आरोपी कह रहा है कि अब वह बाबा के यूपी में कभी नहीं आएगा.

25 हजार का इनामिया रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है, पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. यह आरोपी रेकी करने में और घटना में शामिल रहा है. इसे पेट्रोल पंप की फुटेज में देखा गया था. रामनिवास राजस्थान का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद कर लिया गया है. उसका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया है. उसका नाम अनिल बताया जा रहा है, जो सोनीपत का रहने वाला है.

---विज्ञापन---

एसएसपी ने बताया कि आरोपी रामनिवास उर्फ दीपू को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी कि वह शाही थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है. बरेली पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और बिहारीपुर नदी पुल पर उसके साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दीपू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी के घर पर हमला करने वालों में शामिल ये 5वां आरोपी थी और इसने ही घर की रेकी की थी.

---विज्ञापन---

एसएसपी का कहना था कि आरोपी के पास एक पिस्टल, 32 बोर जिंदा व खोखा कारतूस मिले हैं. एक अन्य आरोपी अनिल पुत्र सतीश निवासी राजपुर, सोनीपत को भी पुलिस ने पकड़ा हुआ है, उसके पास से .315 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 4 खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस का कहना था कि दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से फरार होने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, गाजियाबाद में हुई थी मुठभेड़

दो अन्य शूटरों अरुण और रविन्द्र को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस की टीमों के साथ मिलकर 17 सितंबर को गाजियाबाद में मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं पुलिस का कहना है कि विजय और नकुल ने 11 सितंबर को दिशा पटानी के घर पर गोलीबारी की थी जबकि अरुण और रविंद्र ने 12 सितंबर को फिर से हमला किया था।

First published on: Sep 19, 2025 05:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.