Dimple Yadav Assets And Properties : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं। मंगलवार को उन्होंने नामांकन कराया। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी भी साझा की। इस रिपोर्ट में जानिए मैनपुरी से ही मौजूदा सांसद डिंपल की संपत्ति कितनी है, उनके खिलाफ आपराधिक मामले कितने चल रहे हैं और उनके पति अखिलेश यादव के पास कितनी संपत्ति है।
Watch: Dimple Yadav filed her nomination from the Mainpuri seat, with Shivpal and Akhilesh Yadav also present. pic.twitter.com/GGMt8T8Qyp
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) April 16, 2024
डिंपल यादव के नामांकन पत्र के अनुसार वह 10 करोड़ 44 लाख 55 हजार 918 रुपये की संपत्तियों की मालकिन हैं। उनके पास 5 लाख 72 हजार 447 रुपये कैश हैं। डिंपल पर 74 लाख 44 हजार 644 रुपये का कर्ज भी है। कन्नौज से 2 बार सांसद रह चुकीं डिंपल के पास 2774.67 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इसके अलावा उनके पास 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरट के हीरे हैं जिनकी कीमत डिंपल यादव ने लगभग 59 लाख 76 हजार 687 रुपये बताई है।
कैसा है डिंपल का आपराधिक इतिहास?
सपा नेता का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी नहीं चल रहा है। अचल संपत्तियों की बात करें तो डिंपल यादव के पास सैफई में 0.81 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख 40 हजार 60 रुपये है। इसके अलावा उनके पास 1.57 एकड़ की एक और जमीन है जिसकी कीमत 82 लाख 57 हजार रुपये है। आगे जानिए उनके पति और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास संपत्ति कितनी है।
VIDEO | Here’s what Samajwadi Party leader Dimple Yadav said before filing her nomination as party candidate from UP’s Mainpuri Lok Sabha seat today.
“I have full confidence that I will get the blessings of the people of Mainpuri.”
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/yF5qTHZq0u
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2024
अखिलेश यादव के पास संपत्ति कितनी?
अखिलेश यादव 17 करोड़ 22 लाख 858 रुपये के मालिक हैं। उन पर 25 लाख 40 हजार 904 रुपये का बैंक लोन है और 25 लाख 61 हजार 804 रुपये नकद हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी यानी सपा कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन का हिस्सा बनकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर रही है। मैनपुरी सीट से नामांकर करने के बाद डिंपल ने क्षेत्र की समस्याओं पर बात की और जीतने पर उनका समाधान कराने का वायदा भी किया है।
ये भी पढ़ें: क्या असदुद्दीन ओवैसी का अभेद किला भेद पाएगी BJP? 4 दशक से है एकछत्र राज
ये भी पढ़ें: BJP के अरुण गोविल ने उठा दिए ‘संविधान’ पर सवाल! अखिलेश ने लगा दी लताड़
ये भी पढ़ें: बीजेपी की 12वीं लिस्ट में 7 उम्मीदवार; किसे मिला टिकट, किसका पत्ता हुआ साफ?