---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल यादव में छिड़ी x पर जंग, जानें क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिस पर सपा नेता शिवपाल यादव ने भी कड़ा जवाब दिया है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें लखनऊ से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 12, 2025 17:02

यूपी की सियासत में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी किया है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव खुलकर सामने आ गए हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार को लेकर लिखा है कि गुंडे, माफिया और दंगाई सबके सब, सैफई परिवार के भाई।

---विज्ञापन---

वहीं, इस जवाब में केशव मौर्य को लेकर शिवपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि केशव जी गुंडे माफिया और दंगाई कौन हैं? यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है।

---विज्ञापन---

बुलडोजर से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक यह सब आपके आंगन के भाई हैं। यही नहीं शिवपाल यादव ने यह भी लिखा कि सैफई परिवार ने तो अस्पताल स्टेडियम नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए। आपके परिवार ने क्या दिया नफरत, महंगाई और जंगल राज।

शिवपाल यादव का बड़ा हमला

केशव प्रसाद मौर्य को लेकर शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो केशव प्रसाद मौर्य के जिले का विकास किया गया था। अब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। तब भी केशव प्रसाद मौर्य के गांव और उनके ससुराल का विकास भी समाजवादी पार्टी ही करेगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में नए मेट्रो लाइन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जानें क्या होगा रूट?

First published on: Aug 12, 2025 04:47 PM

संबंधित खबरें