---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

देवरिया में महिला एसडीएम ने ट्रैक्टर चलाकर हटाया अतिक्रमण, 44 सरकारी जमीनों से हटा कब्जा

यूपी के देवरिया में इन दिनों ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत करौता गांव में 3 बड़े चक मार्ग पर सालों से अवैध कब्जा था। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने खुद ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा हटा दिया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 18, 2025 12:16
यूपी न्यूज
यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कब्जा मुक्ति अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जिले की 44 सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। सलेमपुर तहसील की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने करौता में चक मार्ग पर खुद ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा हटाया। सदर तहसील के पिपरा चंद्रभान और पटखौली समेत कई गांवों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार केके मिश्र, तहसीलदार न्यायिक नवीन निश्चल त्रिपाठी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

6 स्थानों से हटाया गया

रुद्रपुर तहसील में खोपा, पकड़ी, नबकनी और रामनगर समेत 6 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। बरहज के कपरवार बांगर और गंगाचक में भी प्रशासन ने कार्रवाई की।

---विज्ञापन---

एसडीएम ने खुद चलाया ट्रैक्टर

सलेमपुर तहसील के करौता में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने चकमार्ग पर की गई कार्रवाई में खुद ट्रैक्टर चलाया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।

डीएम ने दी कड़ी चेतावनी

डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले खुद अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न करने पर प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, देवरिया जिले में ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान 15 मार्च से जारी है। अब तक 2 दिनों में 63 जगहों से कब्जा हटाया जा चुका है। पूरे जिले में लगभग 800 अवैध कब्जों को मार्क किया गया है और उन्हें एक महीने के भीतर मुक्त कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  ‘ढाल गाड़ा तो देशद्रोही कहलाओगे…’, सीओ अनुज चौधरी के बाद चर्चा में एक और अफसर, कौन हैं एएसपी श्रीशचंद्र

First published on: Mar 18, 2025 12:04 PM

संबंधित खबरें