नोएडा: नोएडा में दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा बाजार बनाने की योजना है। सेक्टर-18 की मार्केट को विकसित कर यह बाजार बनाया जाएगा। हाल ही में सेक्टर-18 के व्यापारियों ने यह मांग नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष रखी थी। जिसे प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी मौखिक सहमति देकर मंजूरी के लिए आगे भेज दिया है।
अधिकारियों से व्यापारियों की हो चुकी है बैठक
जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश व दूसरे अधिकारियों ने मार्केट एसोसिएशन की मांग पर सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही नोएडा का सेक्टर-18 मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा दिखाई देगा।
व्यापारियों की यह है मांग
सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के मुताबिक सेक्टर-18 नोएडा का एकमात्र ऐसा मार्केट है जहां पूरे गौतमबुद्धनगर के लोग ही नहीं बल्कि समस्त दिल्ली एनसीआर के लोग यहां खरीददारी करने आते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस बाजार को और बेहतर बनाते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने बाजार के प्रमुख रास्तों पर आकर्षक डिजाइन वाले प्रवेश द्वार बनाने, बाजार के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट क्रियेएट करने, लाइट एंड साउंड शो के साथ-साथ एमपी थियेटर जैसी व्यवस्था करने की मांग की है।