---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, राजधानी से 21 मिनट में पहुंचेगी ट्रेन

Greater Noida News: दिल्ली से वाराणसी तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कॉरिडोर अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा. हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस परियोजना के तहत नोएडा एयरपोर्ट के ग्राउंड ट्रांसपोर्ट सेंटर पर एक स्टेशन बनाए जाने को टेंपरेरी मंजूरी दे दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 13, 2025 18:27
Bullet Train
Bullet Train

Greater Noida News: दिल्ली से वाराणसी तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कॉरिडोर अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा. हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस परियोजना के तहत नोएडा एयरपोर्ट के ग्राउंड ट्रांसपोर्ट सेंटर पर एक स्टेशन बनाए जाने को टेंपरेरी मंजूरी दे दी है. इस फैसले से नोएडा एयरपोर्ट को तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. यात्री इसका सीधा लाभ उठा सकेंगे.

21 मिनट में दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट

इस प्रस्ताव के तहत हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली से चलकर महज 21 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगी. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी, एयरपोर्ट का महत्व भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग ही होगा. यह पहला ऐसा एयरपोर्ट बन जाएगा कि जो कि रेल काॅरिडोर से सीधे जुड़ेगा.

---विज्ञापन---

जिले में दो हाई स्पीड स्टेशन प्रस्तावित

गौतमबुद्ध नगर जिले में इस कॉरिडोर के तहत दो स्टेशन प्रस्तावित हैं, इसमें नोएडा सेक्टर-148 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सेक्टर 21 शामिल है. यह स्टेशन ग्राउंड ट्रांसपोर्ट सेंटर के हिस्से के रूप में बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को मेट्रो, बस, टैक्सी और अन्य परिवहन सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा.

हरियाणा से बुलंदशहर तक गुजरेगा कॉरिडोर

दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर हरियाणा के रुंधी से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के चोला तक प्रस्तावित है. इसी मार्ग में गौतमबुद्ध नगर का क्षेत्र भी आता है, जिससे नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना बनाई गई है.

---विज्ञापन---

जल्द होगा जमीन आवंटन

यमुना प्राधिकरण (यीडा) के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि हाई स्पीड रेल स्टेशन को लेकर सहमति बन चुकी है. यीडा इस परियोजना को पूरा समर्थन दे रहा है. आगामी चरणों में जमीन आवंटन व डिजाइन प्लानिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की 58 गलियों में जगमगाएगी LED, जानें क्या है पूरा प्लान ?

First published on: Oct 13, 2025 06:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.