दिल्ली से बिहार जा रही एक टूरिस्ट बस के यात्रियों पर गोरखपुर के तेनुआ टोल प्लाजा पर हमला किया गया। मौके पर टोल प्लाजा कर्मियों और गन्ना का जूस बेचने वालों ने बस के साथ-साथ यात्रियों को अपना शिकार बनाया। इस घटना में बस ड्राइवर ने बताया कि टोलकर्मी बस का जबरन लोड चेक करना चाहते थे। इसके अलावा हजार रुपये की मांग भी कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर टोलकर्मी हमलावर हो गए। उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। यात्रियों को भी इन्होंने जमकर पीटा। कई यात्रियों के सिर में चोट लगी है। वहीं, घायल यात्रियों ने भी टोल वालों की मनमानी बताई। उन्होंने बताया कि उन्हें दौड़ा कर पीटा गया है। ऐसे हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
गोरखपुर में टोलकर्मियों की जबरदस्त गुंडई…बिहार जा रही टूरिस्ट बस पर पथराव, वीडियो वायरल @news24tvchannel @gorakhpurpolice @Uppolice @bihar_police pic.twitter.com/1yXoaV8qgh
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 3, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें, दिल्ली से यात्रियों को बस बिहार लेकर जा रही थी कि बीच रास्ते में यह घटना हो गई। मौके पर घटना के बाद गीडा थाना पुलिस पहुंची और पीड़ित-आरोपी दोनों को थाने लेकर आई। इस मामले में बस चालक गंगा राम ने पुलिस को सारी बात बताई है और कार्रवाई की मांग की। बस चालक ने अपनी तहरीर में टोल कर्मियों की मनमानी और दबंगाई करने की बात कही है। इस बस का नम्बर BR03-6769 है। इसमें कुल 44 यात्री बैठे थे। इस मारपीट से यात्रियों में दहशत फैल गई और सभी को चोटें आई हैं। वहीं, गीडा थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि अभी दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। अभी FIR रजिस्टर नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस भी घटना की जांच कर रही है।
गोरखपुर में टोलकर्मियों की जबरदस्त गुंडई…वीडियो वायरल @news24tvchannel@gorakhpurpolice@Uppolice@bihar_police @GorakhpurT pic.twitter.com/Y7m5OuW2fD
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 3, 2025
मामले में 8 लोग गिरफ्तार
एमसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विवाद लोड चेक करने को लेकर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर रोकने वाली कार्रवाई की गई है। वहीं, टोल प्लाजा की ओर से 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसी तरह दूसरे पक्ष से बस कंडक्टर, चालक और एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- बिल्डर प्रोजेक्ट में फंसे खरीदारों के लिए YEIDA करेगी ये काम, जल्द मिलेगा सपनों का आशियाना