Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) के कारण स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन अब इन्हें वापस खोलने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को नोएडा के जिलाधिकारी की ओर से की गई घोषणा के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का स्कूल और वर्क फ्रॉम होम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बता दें प्रदूषण का प्रकोप अभी भी जारी है, हालांकि असर कुछ हुआ है।
अभी पढ़ें – Air Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में और सुधार होगा, कल से फिर खोले जाएंगे प्राइमरी स्कूल
दिल्ली के मंत्री ने दिया ये बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है, इसलिए दिल्ली में लगे ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है।
पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है। ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है: दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय pic.twitter.com/rltqcS7mD1
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2022
निर्माण कार्य और वाहनों पर लगी भी हटाई गई
मंत्री ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से सभी कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्यों पर लगी रोक भी हटाई गई है। इसके अलावा 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे। जबकि इससे ऊपर की क्लासेज में ओपन एक्टिविटी पर शुरू कर दी गई हैं।
9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है: दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय pic.twitter.com/pAHYzxMwRK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2022
नोएडा जिलाधिकारी ने भी दिया था आदेश
बता दें कि शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में भी अधिकारी की बैठक हुई थी। बैठक के बाद 9 नवंबर से बच्चों के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण समेत उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निगरानी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
अभी पढ़ें – दिल्ली NCR में हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार; जानें, स्कूल खुलने को लेकर लेटेस्ट अपडेट
Health Advisory for general public with the deteriorating air quality in Delhi#AirPollution #StubbleBurning #constructionban #DPCC #Greenwarrroom #AirQuality #AQI @jayachandran_ks @moefcc @teriin @CPCB_OFFICIAL @airnewsalerts pic.twitter.com/iXlGJb99fC
— Delhi Pollution Control Committee (@DPCC_pollution) November 6, 2022
गाजियाबाद में पहली बार ‘गंभीर’ स्थिति
रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद में भी प्रदूषण अपने चरम स्तर पर है। बताया गया है कि यहां पहली बार ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता के साथ एक्यूआई 416 दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के अधिकारियों ने बताया था कि आखिरी बार 26 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद में एक्यूआई 429 को छुआ था। इसके कारण यहां निर्माण कार्य संबंधी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By