---विज्ञापन---

Delhi-NCR में प्रदूषण के बीच स्कूल खोलने की तैयारी, मंत्री ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर दिया बड़ा बयान

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) के कारण स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन अब इन्हें वापस खोलने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को नोएडा के जिलाधिकारी की ओर से की गई घोषणा के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का स्कूल और वर्क फ्रॉम होम को लेकर बड़ा बयान […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 8, 2022 12:27
Share :

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) के कारण स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन अब इन्हें वापस खोलने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को नोएडा के जिलाधिकारी की ओर से की गई घोषणा के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का स्कूल और वर्क फ्रॉम होम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बता दें प्रदूषण का प्रकोप अभी भी जारी है, हालांकि असर कुछ हुआ है।

अभी पढ़ें Air Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में और सुधार होगा, कल से फिर खोले जाएंगे प्राइमरी स्कूल

---विज्ञापन---

दिल्ली के मंत्री ने दिया ये बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है, इसलिए दिल्ली में लगे ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है।

निर्माण कार्य और वाहनों पर लगी भी हटाई गई

मंत्री ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से सभी कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्यों पर लगी रोक भी हटाई गई है। इसके अलावा 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे। जबकि इससे ऊपर की क्लासेज में ओपन एक्टिविटी पर शुरू कर दी गई हैं।

नोएडा जिलाधिकारी ने भी दिया था आदेश

बता दें कि शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में भी अधिकारी की बैठक हुई थी। बैठक के बाद 9 नवंबर से बच्चों के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण समेत उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निगरानी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

अभी पढ़ें दिल्ली NCR में हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार; जानें, स्कूल खुलने को लेकर लेटेस्ट अपडेट

 

गाजियाबाद में पहली बार ‘गंभीर’ स्थिति

रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद में भी प्रदूषण अपने चरम स्तर पर है। बताया गया है कि यहां पहली बार ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता के साथ एक्यूआई 416 दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के अधिकारियों ने बताया था कि आखिरी बार 26 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद में एक्यूआई 429 को छुआ था। इसके कारण यहां निर्माण कार्य संबंधी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 02:30 PM
संबंधित खबरें