---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा तक अब लग्जरी बस सेवा, जानें कितना होगा किराया?

Greater Noida News: हवाई यात्रियों की सुविधा को और अधिक सहज व आरामदायक बनाने का प्रयास किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट की प्रबंधन एजेंसी डायल ने फ्लिक्सबस के साथ साझेदारी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए लग्जरी इंटरसिटी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा आगामी कुछ दिनों में शुरू की जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 6, 2025 13:14

Greater Noida News: हवाई यात्रियों की सुविधा को और अधिक सहज व आरामदायक बनाने का प्रयास किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट की प्रबंधन एजेंसी डायल ने फ्लिक्सबस के साथ साझेदारी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए लग्जरी इंटरसिटी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा आगामी कुछ दिनों में शुरू की जाएगी। यात्रियों को मात्र 199 रूपये में प्रीमियम यात्रा का अनुभव देगी।

24 घंटे लग्जरी बस सेवा
डायल के अनुसार यह सेवा सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। बसें आईजीआई एयरपोर्ट से चलकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगी। इनमें नोएडा सेक्टर-16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विश टाउन और परीचैक शामिल है।

---विज्ञापन---

सुविधाओं से भरपूर यात्रा का अनुभव
इन बसों को विशेष रूप से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इनमें रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम, प्रशिक्षित स्टाफ, चार्जिंग पोर्ट, कैमरे, पर्याप्त लगेज स्पेस, आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें उपलब्ध होंगी। ग्रेटर नोएडा से 130 मिनट में यह बस सीधे एयरपोर्ट पहुंचेगी।

एयरपोर्ट तक शानदार कनेक्टिविटी
डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि यह नई सेवा एयरपोर्ट और शहर के बीच लग्जरी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि फ्लिक्सबस के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हवाई यात्रा और शहरी परिवहन के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास है।

---विज्ञापन---

आईजीआई एयरपोर्ट की लग्जरी पहचान
डायल का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने के साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट भी अब हीथ्रो (लंदन) चार्ल्स दे गाल (पेरिस) बर्लिन ब्रैंडेनबर्ग, वियना और एम्स्टर्डम शिफोल जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स की श्रेणी में शामिल हो जाएगा जो अपने यात्रियों को लग्जरी ग्राउंड ट्रांसपोर्ट मुहैया कराते है।

ये भी पढ़ें: यमुना किनारे से अपडेटः बाढ़ से लेकर तबाही तक का मंजर, त्वचा संबंधी 154 मरीज मिले, क्लोरीन की 2600 टैबलेट्स बांटी गई

First published on: Sep 06, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.