---विज्ञापन---

Mann Ki Baat: संस्कृति मंत्रालय की प्रतियोगिता में ‘दीपक’ ने किया यूपी का नाम रोशन, PM मोदी ने भी की तारीफ

Mann Ki Baat: संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) की ओर से आयोजित ‘मैथली देशभक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता’ के विजेता दीपक वत्स (Deepak Vats) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। बताया गया है कि पीएम मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) के 98वें संस्करण में दीपक वत्स के लिखे देशभक्ति गाने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 27, 2023 11:01
Share :
Mann Ki Baat, Varanasi, UP News

Mann Ki Baat: संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) की ओर से आयोजित ‘मैथली देशभक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता’ के विजेता दीपक वत्स (Deepak Vats) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। बताया गया है कि पीएम मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) के 98वें संस्करण में दीपक वत्स के लिखे देशभक्ति गाने का जिक्र किया था।

दीपक ने प्रतियोगिता में हासिल की तीसरी रैंक

यह गीत मैथिली भाषा में लिखा गया था। इसमें इतिहास से भारत के गौरवशाली स्मरणों को लिया गया है। वाराणसी (Varanasi) के रहने वाले दीपक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें उन्होंने तीसरी रैंक हासिल की। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मेरे गीत का जिक्र किया। इसके लिए मुझे सराहना मिली। उन्होंने कहा कि भविष्य में साहित्य के क्षेत्र में काम करना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

मन की बात में 30 सेकंड की क्लिप को दिया स्थान

दीपक ने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद खुशी हुई कि पीएम मोदी उन्हें नाम से जानते हैं। बता दें कि रविवार को मन की बात के 98वें संस्करण में पीएम मोदी ने देशभक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची की घोषणा करते हुए दीपक वत्स के गाने की 30 सेकंड की क्लिप को स्थानीय भाषा में स्थान दिया।

यह भी पढ़ेंः 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने की विजेताओं की घोषणा

दीपक के गीत ‘भारत विश्व की शान है भाई, हमारा देश महान है’ को पीएम मोदी ने खूब सराहा। रविवार को ‘मन की बात’ संबोधन में पीएम मोदी ने तीन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा करते हुए कई विषयों पर बात की। विजेताओं के नामों की घोषणा करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ‘दोस्तों, आपको याद होगा, सरदार पटेल की जयंती यानी ‘एकता दिवस’ पर हमने ‘मन की बात’ में तीन प्रतियोगिताओं की बात की थी।

देशभर से 5 लाख लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इन आयोजनों में देश भर के 700 से ज्यादा जिलों के 5 लाख से ज्यादा लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों, बड़ों और यहां तक कि बुजुर्गों ने भी इसमें भाग लिया। 20 से अधिक भाषाओं में प्रविष्टियां भेजी गईं।

प्रतिभागियों को बधाई, पीएम बोले- सभी चैंपियन 

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी ओर से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई। आप में से हर एक अपने आप में चैंपियन और कला साधक है। आप सभी ने दिखाया है कि आप अपने देश की विविधता और संस्कृति के लिए कितना प्यार करते हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 27, 2023 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें