Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश के कारण तबाही जैसा मंजर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बीच हादसे भी हो रहे हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी का है। यहां पहाड़ से गिरे बोल्डर और मलबे के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है।
सोमवार देर रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार देर रात का है। उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर एक पहाड़ से अचानक मलबा और बोल्डर आ गिरा। इसके कारण हाईवे पर दोड़ रहा एक यात्री वाहन मलबे में दब गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और राहत कर्मी मौके पर पहुंचे।
Uttarkashi: Four dead, ten injured due to debris on Gangotri National Highway in Uttarakhand. SDM Bhatwadi and disaster management team present at the spot. Rescue operation underway. pic.twitter.com/avTmCL2AhG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
---विज्ञापन---
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर एसडीएम भटवाड़ी और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
उत्तरकाशी के SDM भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने बताया है कि हादसे में कुल 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 4 लोग मृत पाए गए हैं, जबकि 7 लोग घायल हैं। इसमें से 2 की हालत गंभीर है। 3 शवों को निकाल लिया गया है, 1 शव निकालना शेष है। SDRF, पुलिस और आपदा प्रबंधन के लोग यहां मौजूद हैं। लगातार पत्थर गिरने के कारण हमें बचाव कार्य रोकना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा है कि राज्य के कुछ जिलों में भीषण से भीषण बारिश हो सकती है। इसके अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अपील की है कि जरूरी न हो तो यात्रा न करें।