---विज्ञापन---

दाऊद इब्राहिम के जीजा की गोली मारकर हत्या, 2016 का मामला तो वजह नहीं?

Dawood Ibrahim Brother-in-law Shot Dead: माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार की यूपी के जलालाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मुंबई से अपने भतीजे की शादी की रिसेप्शन में शामिल होने के लिए आया हुआ था। निहाल खान दाऊद के भाई इकबाल कासकर का बहनोई था। 

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 23, 2024 07:40
Share :
Dawood Ibrahim kin Iqbal Kaskar brother-in-law shot in Jalalabad Uttar Pradesh
Dawood Ibrahim के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

Dawood Ibrahim Brother-in-law Shot Dead:  माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार निहाल खान की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।  वह मुंबई से अपने भतीजे की शादी की रिसेप्शन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के जलालाबाद आया हुआ था। निहाल खान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का बहनोई था।

जलालाबाद के चेयरमैन का साला था निहाल खान

निहाल खान जलालाबाद के चेयरमैन शकील खान का साला भी था। निहाल 2016 में शकील की भतीजी के साथ भाग गया था। हालांकि, मामले को बाद में समझौते के द्वारा सुलझा लिया गया था

‘निहाल से बदला लेना चाहता था मेरा भाई’

शकील ने कहा कि निहाल 15 फरवरी को अपनी फ्लाइट मिस कर गया था। वह सड़क मार्ग से यहां आया था। मुझे लगता है कि मेरा भाई कामिल अभी भी 2016 के प्रकरण को लेकर निहाल से नाराज था और बदला लेना चाहता था।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim Death News सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, बन रहे ऐसे मीम्स

दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर आई थी सामने

बता दें कि दाऊद इब्राहिम को भारत ने मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित किया है। हाल ही में, उसे जहर देने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि उसे कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बाद में यह खबर अफवाह साबित हुई।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim की ‘मौत’ पहले भी 3 बार हो चुकी! जानें कब-कहां और कैसे? हर बार झूठी साबित हुई खबर

रत्नागिरी जिले में हुआ जन्म

दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसका पूरा नाम शेख दाऊद इब्राहिम कास्कर है। उसके पिता मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। दाऊद के बड़े भाई की पठान गैंग ने हत्या कर दी, जबकि दूसरे भाई नूरा कास्कर को सरदार रहमान गैंग ने किडनैप कर लिया और छुड़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन जब दाऊद का परिवार इतनी बड़ी रकम नहीं दे पाया तो नूरा की हत्या कर दी गई। दाऊद हाजी मस्तान से मुलाकात के बाद जुर्म की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते अंडरवर्ल्ड का मशहूर डॉन बन गया।

यह भी पढ़ें: #DawoodIbrahim एक्स हैंडल पर टॉप में क्यों कर रहा ट्रेंड? Don के नाम से ही वायरल हो रहे मीम्स

First published on: Feb 23, 2024 06:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें