Crime News: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने 360 किलो गांजा लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने बताया कि इस गांजे की बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है। गांजा लग्जरी कार एमजी हैक्टेर द्वारा ओडिशा से दिल्ली लाया जा रहा था।
दो आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के पास घेराबंदी के बाद पकड़ा है। जांच में सामने आया है कि कार के कवर के नीचे 180 पैकेट गांजा छिपा कर रखा गया था। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों की पहचान मंजय कुमार यादव और विनय कुमार दुबे के रूप में हुई है। विनय कुमार दुबे बीएचयू में थर्ड ईयर का छात्र है। इनके दो साथी स्विफ्ट कार से थे। वे काफी पीछे चल रहे थे, जिनकी पहचान सुदामा और पवन मिश्रा हुई है। ये दोनों अभी फरार हैं।
थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा:- गांजा की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 360 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 60 लाख रूपये) व एमजी हेक्टर कार बरामद। pic.twitter.com/AK6AfBgdSd
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 17, 2023
---विज्ञापन---
डीसीपी ने बताया कि ये लोग उड़ीसा से वाया जबलपुर होते हुए दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली में किसी गिरोह को ये गांजा सप्लाई करना था। पूछताछ में सामने आया है कि इनका काम गांजा सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाना और ले जाना था। विनय ने पुलिस को बताया कि ये लोग हाल ही में इस काम से जुड़े थे। इसमें अच्छा खासा पैसा इनको दिया जाता था।
रैकेट की तलाश में जुटी पुलिस
नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही अलग-अलग राज्यों की पुलिस को भी शामिल किया जाएगा, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एमजी हैक्टेर लग्जरी कार में आती है। आम तौर पर इसे कोई रोकता नहीं है, इसलिए उड़ीसा से यहां तक लाने में कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, काले रंग की एक एमजी हैक्टेर नंबर बीआर 01 पीएम 7436 और दूसरी सफेद स्विफट कार बिना नंबर प्लेट की एक्सप्रेस की सर्विस लेन से होकर जाएंगी। इस पर पुलिस ने छपरौली कट के पास आरोपियों को घेर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।