Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां रक्षाबंधन से पहले 10वीं के छात्र की सरेराह मनचलों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया गया है कि छात्र अपनी बहन से छेड़छाड़ कर रहे आरोपियों का विरोध कर रहा था। आरोपियों ने इस बात पर छात्र को तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस बीच उसकी बहन लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। मामला गैर समुदायों का है।
एक ही स्कूल में पढ़ते थे भाई-बहन
छात्र की पहचान पुरादलू गांव निवासी सत्यम शर्मा (16) के रूप हुई है। सत्यम के चाचा के बेटी (चचेरी बहन) उसी के स्कूल में पढ़ती है। उसने बताया कि दोनों भाई-बहन सोमवार को स्कूल से घर जा रहे थे। तभी तुर्कपुरवा मोहल्ले में गैर समुदाय के लड़कों ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। ये आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। जब सत्यम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Police say, "A dispute had occurred between students at Sri Parmanand Smarak Inter College. The situation was normalised by the teachers. After the classes, there was a brawl among them outside the campus. One student died, FIR registered on… pic.twitter.com/JPI8G0MMfL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा गार्ड से गाजियाबाद में दरिंदगी; पिटाई के बाद किया गैंगरेप, अस्पताल में तोड़ा दम
अधमरा होने तक पीटा छात्र
आरोप है कि आरोपियों ने सत्यम को पटरों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस दौरान छात्रा लोगों से मदद की भीख मांगती रही, लेकिन कोई नहीं आया। छात्रा ने बताया कि भाई सत्यम रास्ते में करीब आधे घंटे तक तड़पड़ता रहा। इसके बाद उसकी सांसें थम गईं।
पुलिस कमिश्नर-डीएम पहुंचे
जैसे ही घटना की घटना की जानकारी छात्र और छात्रा के परिवार वालों को लगी तो भारी संख्या में लोग खीरी चौराहे पर जमा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और जिलाधिकारी संजय खत्री भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को शांत कराया। कहा, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ताजा जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में है। छात्र की हत्या के मामले के पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।