Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला करके अपने दो भाइयों की हत्या कर दी। पिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्ट्या वारदात का कारण जमीन का विवाद सामने आया है।
पहले हुआ विवाद, फिर मारपीट
घटना आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव गढ़ी कालिया की है। यहां राजेंद्र सिंह का परिवार रहता है। राजेंद्र के तीन बेटे हैं। बताया गया है कि मंगलवार सुबह जमीन को लेकर तीनों भाइयों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी खेल में बदल गया। लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी निकल आए।
थाना कागारौल क्षेत्रान्तर्गत जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में 02 भाइयों की मृत्यु व पिता को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल निरीक्षण व फॉरेंसिक/फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलित कर,अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।उक्त संबंध में @CPAgra_ की बाइट। pic.twitter.com/GQYSc3gADt
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) July 25, 2023
---विज्ञापन---
अस्पताल में भर्ती है पिता
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ओर से जमकर लड़ाई हुई। इसी दौरान बड़े भाई ने अपने दोनों छोटे भाइयों और पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों की मौत हो गई है। जबकि पिता को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रयागराज में भी की थी मां और बहन की हत्या
बता दें कि एक सप्ताह में यूपी में ये दूसरी वारदात है जब परिवार वालों को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। इससे पहले प्रयागराज में एक बेटे ने विवाद के बाद अपनी मां और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। अपने पिता को भी गंभीर रूप से घायल किया था। इतना ही नहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उन पर तेजाब की शीशियों से हमला कर दिया।