---विज्ञापन---

Covid Cases in Noida: नोएडा में 24 घंटे में मिले कोविड के 114 पॉजिटिव केस; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सख्त एडवाइजरी

Covid Cases in Noida: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही कोविड से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में गुरुवार को 114 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 14, 2023 15:30
Share :
Covid Cases in Noida, Covid-19, Noida Health department, Covid-19 Advisory, UP News, Noida News
file photo

Covid Cases in Noida: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही कोविड से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में गुरुवार को 114 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश

गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार सार्वजनिक स्थानों के साथ कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शॉपिंग मॉल, अस्पतालों में फेस मास्क का इस्तेमाल शामिल है। इसके साथ ही सैनिटाइजर के उपयोग, ऑफिसों की सफाई, ऑफिसों में थर्मल स्कैनर और सर्दी, खांसी, बुखार और फ्लू के लक्षण दिखाने वाले कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की सिफारिश की गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में कोराेना ब्लास्ट, 12 लोग कोविड पॉजिटिव 

नोएडा में मिले इतने संक्रमित, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

गौतमबुद्ध नगर में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कोविड के 114 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 396 हो गई है, जो इस साल अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में कुल 15 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बुधवार तक 69 मरीज ठीक हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग का नंबर जारी

विभाग की ओर से कहा गया है कि महामारी से संबंधित जानकारी लेने के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 1800-419-2211 पर संपर्क कर सकते हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों समेत देश में COVID-19 के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है।

और पढ़िए – India Corona Update: भारत में कोरोना से हाहाकार! 24 घंटे में आए 11,000 से ज्यादा केस, 29 की मौत

इन स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल लागू

उन्होंने कहा है कि स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, डिपो, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और कैफेटेरिया में जाने वालों के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अन्य कोविड प्रोटोकॉल के दिशानिर्देश लागू किए गए हैं। जबकि कार्यालयों और संस्थानों को सैनिटाइजर सुनिश्चित करने और एंट्री पर थर्मल स्कैनर की सिफारिश की गई है।

बच्चे और बुजुर्ग भीड़ में जाने से बचें

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि बुजुर्गों और बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचाएं। किडनी, हृदय, यकृत, रक्त, श्वसन और डायबिटीज वाले मरीज विशेष रूप से सावधानियां बरतें। जितना संभव हो, घरों में ही रहें। इसके साथ ही शादियों जैसे आयोजनों में भई कोविड प्रोटोकॉल के पालन की सिफारिश की गई है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 14, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें