---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव के बाद क्या बसपा से गठबंधन करेगा INDIA?, कांग्रेस ने भी अपना स्टैंड किया क्लियर

Congress Statement On Mayawati : बसपा सुप्रीमो मायावती की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का भी मंत्र दिया है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jan 15, 2024 14:27
Mayawati
मायावती का क्या है नया पैतरा?

Congress Statement On Mayawati : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मायावती न तो इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी और न ही एनडीए में। बसपा अकेले ही उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को घोषणा कर दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह चुनाव के बाद गठबंधन करेंगी। अब कांग्रेस ने भी मायावती के फैसले पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मायावती ने लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है, लेकिन वह चुनाव के बाद गठबंधन में शामिल होंगी। ये उनके विचार हैं, मैं इसका स्वागत करता हूं। लेकिन आज की राजनीति यह कहती है कि सभी विपक्षी दलों को एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : INDIA को बड़ा झटका, मायावती ने पकड़ी अलग राह

इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार : प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का मंत्र बताया है। उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 37.8 फीसदी वोट मिले थे। अगर इस चुनाव में 62.2 प्रतिशत वोट एकजुट हो जाए तो हम बीजेपी को 100 सीटों पर ही समेट देते। चुनाव के बाद जब मायावती आएंगी तो उस समय जैसी स्थिति होगी, वैसा ही फैसला लिया जाएगा। समय तो यही कहता है कि इस वक्त 62.2 फीसदी वोट को एकजुट रहना चाहिए। अगर 5 से 7 फीसदी वोट चले जाएंगे तो भी हमारे पास 55 फीसदी वोट हैं और हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

विपक्षी दलों के सामने खड़ी हुई चुनौती

आपको बता दें कि बसपा ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है, जिससे उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि अब दलितों का वोट बसपा में चला जाएगा। अब सपा, कांग्रेस और आरएलडी में सीट शेयरिंग होगी और तीनों पार्टियां एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉर्मूले पर आगे बढ़ेंगी।

First published on: Jan 15, 2024 02:27 PM

संबंधित खबरें