Congress New Strategy For Lok Sabha Election: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब सभी पार्टियों का फोकस लोकसभा चुनाव पर आ गया है। सभी राजनैतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर अपने- अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर चुकी है। वैसे लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रिय स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसकी एक अलग ही लहर देखने को मिल रही है। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया प्रमोशन पर फोकस ज्यादा कर रही है।
कांग्रेस की नई रणनीति
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भाजपा को करारा जवाब देने की रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी अपने सोशल मीडिया विभाग का विस्तार कर रही है। अपनी इस रणनीति से कांग्रेस हर जिले में सोशल मीडिया के लोकसभा प्रभारी व लोकसभा कमेटी का गठन करेगी। साथ ही सभी 18 मंडलों में सोशल मीडिया का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करेगी। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में यह फैसला लिया गया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने संगठन के बिस्तर पर चर्चा करते हुए बताया कि ब्लॉक और बूथ स्तर तक सोशल मीडिया विभाग का विस्तार किया जाएगा। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया के पदाधिकारी का हौसला बढ़ाते हुए कहा आप हमारे सिपाही हैं और डटकर लड़ रहे हैं हम आपके हर सुख- दुख में साथ खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: बालाघाट डाक मतपत्र मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, SDM निलंबित
26 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट
उत्तर प्रदेश के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने 26 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट सदन में पेश किया। इस बजट में राज्य की विकास योजनाओं के साथ ही धार्मिक स्थलों के लिए भी बजट का अलग से प्राविधान किया गया है। सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे।