YesMadam Clarification On Layoff: डोरस्टेप ब्यूटी सर्विस देने वाली नोएडा की स्टार्टअप कंपनी यस मैडम इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था लेकिन अब कंपनी ने इस मामले पर यूटर्न ले लिया है, कंपनी पर आरोप था कि उसने स्ट्रेस में होने की बात कहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से बाय-बाय कह दिया था लेकिन अब कंपनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे ”जागरूकता अभियान” बताया है।
कंपनी ने दिया ये बयान
Yes Madam ने लिंक्डइन पर तीन पेज का एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हम सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की वजह से हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं और ये क्लियर करना चाहते हैं कि Yes Madam में कोई छंटनी नहीं की गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी कहा कि हम ऐसा अमानवीय कदम कभी नहीं उठाएंगे।
साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि हमारी टीम हमारी फैमिली जैसी है और उनका डेडिकेशन, हार्ड वर्क और पैशन हमारी सफलता की नींव है। सोशल मीडिया पर पोस्ट का सीधा मतलब सिर्फ वर्कप्लेस पर स्ट्रेस के गंभीर मुद्दे को दिखाना था, न कि किसी को नौकरी से निकालने का सिग्नल देना।
समझिए क्या था पूरा मामला?
बता दें कि हाल ही में एक ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि Yes Madam ने उन कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया था, जो स्ट्रेस में थे। सोशल मीडिया पर इस एक ईमेल के बाद कंपनी की भारी आलोचना हुई। जिसके बाद अब Yes Madam ने इस ईमेल को गलत संदर्भ में लिया गया बताते हुए कहा कि यह एक प्लांड कैंपेन था, जिसका उद्देश्य सिर्फ वर्कप्लेस स्ट्रेस जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा शुरू करना था।
ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास आज ही खरीदें जमीन, 5 साल में दाम डबल, यीडा की स्कीमें देखें