---विज्ञापन---

प्रयागराज में कांग्रेस नेता ने अतीक की कब्र पर चढ़ाया तिरंगा, भारत रत्न देने की उठाई मांग, पुलिस ने हिरासत में लिया

Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू ने पार्टी के सामने असहज स्थिति पैदा कर दी। साथ ही भाजपा को घेरने के लिए एक मौका भी दे दिया। दरअसल, राजकुमार सिंह गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र पर पहुंचे। जहां […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 19, 2023 22:07
Share :
Atiq Ahmed Murder Case, Prayagraj, Congress, Rajkumar Singh
Atiq Ahmed Murder Case

Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू ने पार्टी के सामने असहज स्थिति पैदा कर दी। साथ ही भाजपा को घेरने के लिए एक मौका भी दे दिया। दरअसल, राजकुमार सिंह गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कब्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने तिरंगा उसकी कब्र पर चढ़ा दिया।

अतीक-अशरफ को शहीद बताते हुए गैंगस्टर को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग कर दी। भारत रत्न देने की भी मांग उठाई। राजकुमार सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल पार्टी ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। राजकुमार सिंह को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

---विज्ञापन---

मुलायम को पद्म विभूषण तो अतीक को मिले भारत रत्न

राजकुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार ने अतीक का मर्डर कराया, उसके लिए सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस का प्रत्याशी हूं। अतीक अहमद एक राजनेता थे, उन्हें राष्ट्रीय सम्मान क्यों नहीं दिया गया। वे शहीद हुए हैं। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। जब मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न मिलना चाहिए।

छह साल के लिए निलंबित, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

प्रयागराज कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि राजकुमार सिंह को पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर तत्काल कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के बयान देने वालों के पूरी तरह से खिलाफ हैं। हमें पता चला है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। साथ ही, हमें लगता है कि राजकुमार सिंह को भाजपा ने ऐसा करने के लिए भेजा था।

यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 19, 2023 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें