Congress Leader offer prayer in Ayodhya: यूपी कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि यूपी कांग्रेस के सभी बड़े नेता खरमास की समाप्ति के बाद अयोध्या जाएंगे। दरअसल यूपी में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा आज लखनऊ में समाप्त हो गई। इस दौरान प्रदेश अयज राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश गहलोत समेत कई पूर्व विधायक और सांसद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः श्यामल रंग, डेढ़ टन वजन…Ram Mandir ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से जानिए कैसी है रामलला की प्रतिमा?
बैठक के अनुसार कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान यूपी प्रभारी और अध्यक्ष अजय राय अयोध्या जाएंगे। बता दें कि 15 जनवरी को सुबह 9ः15 बजे खरमास समाप्त हो रहा है। खरमास की समाप्ति के बाद यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और अध्यक्ष अजय राय रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पीएम मोदी यहां के मुख्य आयोजक होंगे।
प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में कांग्रेस महासचिव/प्रभारी श्री @avinashpandeinc जी ने मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के साथ बैठक की।
---विज्ञापन---प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी के नेतृत्व व राष्ट्रीय सचिव गण @dgurjarofficial जी, @Rajesh_TiwariCG जी, @AlamTauquirJNU जी, @snp_inc जी व @Neelanshu_INC… pic.twitter.com/GwxOk6Se7b
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 6, 2024
इन नेताओं को मिला न्यौता
वहीं राममंदिर ट्रस्ट ने इसे लेकर कई वीवीआइपी मेहमानों को न्यौता दिया है। ट्रस्ट की ओर से सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई विपक्षी नेताओं को भी न्यौता भेजा गया है। अभी पार्टी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पार्टी के नेता इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं। कांग्रेस के अलावा विपक्षी गठबंधन के अन्य बड़े नेताओं जैसे नीतीश कुमार, लालू यादव, सीताराम येचुरी, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला है।
यह भी पढ़ेंः Ram Jyoti से रोशन होंगे मुसलमानों के घर, 2 मुस्लिम महिलाएं ले जाएंगी Ram Mandir से शिवनगरी काशी