---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, टीचर्स को मिलेगा कैशलेस इलाज, बढ़ेगा मानदेय

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में सभी के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के लिए कमेटी भी गठित की गई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 5, 2025 18:49
सीएम योगी ने शिक्षकों के कैशलेस इलाज की घोषणा की। साथ ही मानदेय बढ़ाने की बात कही।

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम योगी ने प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी है। इसमें प्राथमिक उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित स्कूलों के शिक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम ने शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। मानदेय बढ़ाने के लिए एक कमेटी गठित होगी। सीएम योगी ने दावा किया है कि इससे 9 लाख परिवारों को फायदा होगा। शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी घोषणा की है।

शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

सीएम योगी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को एक और राहत दी है। अब प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, शासकीय सहायता माध्यमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय और स्व वित्तपोषित विद्यालय के सभी शिक्षक शामिल हैं। सीएम योगी ने कहा कि सभी प्रकार के शिक्षक कैसलेश इलाज की व्यवस्था का लाभ लेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यूपी में स्टांप और रजिस्ट्री शुल्क में छूट पर CM योगी का बड़ा ऐलान, जानें किस-किस को मिलेगा फायदा?

‘पहले था बीमारू राज्य’

योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्व सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले ‘बीमारू राज्य’ के रूप में जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज भारत के विकास का इंजन बन रहा है। जो राज्य अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, आज उसकी एक मजबूत पहचान है और लोग इस पर गर्व महसूस करते हैं। आठ साल पहले सत्ता में वो कौन लोग थे जो राज्य के लिए कुछ नहीं कर सके?

---विज्ञापन---

‘पहले छात्राएं स्कूल क्यों छोड़ देती थीं’

कार्यक्रम में सीएम योगी ने पहले स्कूलों की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले छात्राएं स्कूल क्यों छोड़ देती थीं? ऐसा इसलिए था क्योंकि स्कूलों में उनके लिए अलग शौचालय नहीं थे। छात्राएं बीमार क्यों पड़ती थीं? ऐसा इसलिए था क्योंकि स्कूलों में पीने का पानी नहीं था। कहा कि आज 1,36,000 स्कूलों में उचित शौचालय और पीने के पानी की सुविधा है। स्कूलों में डिजिटल और स्मार्ट कक्षाएं और पुस्तकालय शुरू किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है UPCOS? उत्तरप्रदेश के 11 लाख कर्मचारियों को मिलेंगे 9 फायदे, यूपी को क्यों पड़ी जरूरत

First published on: Sep 05, 2025 06:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.