---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘देश में हैं 2 नमूने… एक तो यहीं’, CM योगी के ऐसा कहते ही विधानसभा में मचा हंगामा, भड़क गई सपा

Uttar Pradesh Assembly: सीएम योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, मुझे लगता है कि यहां वाले 'बबुआ' भी जल्द ही इंग्लैंड की सैर सपाटे पर निकल जाएंगे.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 22, 2025 19:20

उत्तर प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया. इस दौरान सीएम योगी ने कफ सिरप, वंदेमातरम और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. इस बीच सीएम योगी ने इशारों ही इशारों में विपक्ष के दो बड़े नेताओं को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसकी वजह से सदन में हंगामा हो गया. सीएम योगी ने सदन में चर्चा के दौरान दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो ‘नमूने’ हैं, जिनमें से एक यहां बैठते हैं.

इंग्लैंड की सैर सपाटे पर निकल जाएंगे ‘बबुआ’

मुख्यमंत्री योगी का ये बयान अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, मुझे लगता है कि यहां वाले ‘बबुआ’ भी जल्द ही इंग्लैंड की सैर सपाटे पर निकल जाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि देश में जब भी कभी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होती है, तो कुछ लोग बिना समय लगाए विदेश भाग जाते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिर, हाथ-पैर काटे…2 प्रेमियों के लिए पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट; 15 साल के रिश्ते का खौफनाक अंत

अखिलेश यादव ने किया पलटवार


CM योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव भी चुप बैठने वालों में से नहीं थे, उन्होंने करारा जवाब दिया. एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने कहा कि योगी की टिप्पणी विपक्ष पर हमले से ज्यादा सत्ताधारी पार्टी के भीतर की कलह का कबूलनामा लग रही है. अखिलेश यादव ने एक संवेदनशील मुद्दे पर प्रहार करते हुए कहा कि कई महीनों से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध ठीक नहीं हैं.

कोडीन कफ सिरप पर क्या बोली सीएम योगी?


सीएम योगी ने अपने बयान में कहा, ‘कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है. दूसरी बात, इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत में यह मुकदमा जीत लिया है. तीसरी बात, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े थोक विक्रेता, जिसे एसटीएफ ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था, को समाजवादी पार्टी ने 2016 में लाइसेंस जारी किया था.’

First published on: Dec 22, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.