---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘यूपी से अगले 3 साल में खत्म हो जाएगी गरीबी’, मंच से सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज में घोषणा की कि तीन वर्षों में यूपी को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा। सरकार हर गरीब को छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 5, 2025 16:22

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले तीन वर्षों में राज्य से गरीबी को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। महाराजगंज में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार हर गरीब के सिर पर छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के लक्ष्य पर तेजी से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए विशेष विद्यालय बनाए जा रहे हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय बनाया जाएगा, जहां कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक ही परिसर में होगी। पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले की सरकारें एक जनपद, एक माफिया पालती थीं। हमने उसकी जगह अब एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज शुरू किया है।”

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं-सीएम योगी

महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं है। अब यहां कोई यह नहीं कह सकता कि उसे सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश गरीबी को खत्म करने पर तेजी से काम कर रहा है। हम एक सर्वे करवा रहे हैं, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि पात्रता की श्रेणी में आने के बाद किसे अब तक सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला है। यह सर्वे अंतिम चरण में है।

‘तीन साल के अंदर प्रदेश से गरीबी खत्म’

सीएम योगी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि अगले तीन साल के अंदर प्रदेश से गरीबी को हर हाल में खत्म करके हम एक समृद्ध राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि 14 लाख अन्नदाता किसानों ने जो प्राइवेट ट्यूबवेल लगाए थे, उनके कनेक्शन फ्री किए गए हैं। आप सिंचाई करिए, पैसे का भुगतान सरकार करेगी। आपको सिंचाई के लिए पैसा नहीं देना है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 05, 2025 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें