---विज्ञापन---

यूपी उपचुनाव में जीत पर CM योगी का आया पहला बयान, जानें क्या कहा?

CM Yogi First Statement on UP By Election 2024 Result : यूपी उपचुनाव में भाजपा का जलवा कायम रहा। लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का पीडीए फॉर्मूला काम नहीं आया। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया आई।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 23, 2024 16:51
Share :
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath (File Photo)

CM Yogi First Statement on UP By Election 2024 Result : यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए ने सात सीटों पर जीत हासिल की, जबकि समाजवादी पार्टी (SP) सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई। उपचुनाव के नतीजे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर उपचुनाव जीत पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Ghaziabad Bypoll Election Result Live : गाजियाबाद में सपा हुई फुस्स! भाजपा के संजीव शर्मा ने बना ली बड़ी बढ़त

बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन, जन-कल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। सीएम योगी ने अपने और पीएम मोदी के नारों का जिक्र करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

यह भी पढे़ं : Karhal Election Result: करहल सीट पर BJP को झटका, अखिलेश यादव के भतीजे ने मारी बाजी

सात सीटों पर NDA की जीत

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। करहल सीट से सपा के तेज प्रताप यादव और सीसामऊ से नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की। वहीं, बाकी सात सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने बाजी मारी।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Nov 23, 2024 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें