---विज्ञापन---

PM मोदी से मिलने अचानक दिल्ली क्यों पहुंच रहे CM योगी? जानें मुलाकात के सियासी मायने

UP Politics News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। उनकी मुलाकात को लेकर कयासबाजियों का दौर जारी है। ऐसे में आइये जानते हैं इस मुलाकात के सियासी मायने क्या है?

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2024 17:16
Share :
CM Yogi Aditya Nath Will Meet PM Modi
CM Yogi Aditya Nath Will Meet PM Modi

CM Yogi Aditya Nath Will Meet PM Modi: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दिवाली के ठीक बाद सीएम योगी का इस तरह अचानक से दिल्ली पहुंचना हर किसी को सोचने को मजबूर कर रहा है। सीएम आज सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं उनकी मुलाकात के सियासी मायने।

राजनीति में मुलाकात के बड़े मायने होते हैं। विशेष तौर से वह मुलाकात जब देश के सबसे बड़े सूबे के CM और देश के प्रधानमंत्री के बीच हो। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी से मिलकर सीएम योगी उपचुनाव की तैयारियों पर एक रिपोर्ट सौंपेंगे। प्रदेश में 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। इसमें कोई कमी ना रहे। इसलिए भी यह मुलाकात काफी अहम हो सकती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में संगठन के चुनाव होने हैं। संगठन चुनाव में सोशल इंजीनियरिंग और अन्य मुद्दों को लेकर बैठक के दौरान बातचीत हो सकती है।

---विज्ञापन---

संघ प्रमुख से की थी मुलाकात

पिछले दिनों मथुरा में सीएम योगी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उपचुनाव में पार्टी की रणनीति और संघ की ओर से चलाए जाने वाले संपर्क अभियान को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी संघ प्रमुख मोहन भागवत को दी थी।

ये भी पढ़ेंः ‘पापा से एक गलती हुई, उनको विधायक बना दिया…’, मीसा भारती का सम्राट चौधरी पर तंज, PK पर क्या बोलीं?

---विज्ञापन---

संगठन और सरकार में सर्जरी संभव

ऐसे में सीएम योगी की आज पीएम मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात यूपी उपचुनाव 2024 और संगठन के आगामी चुनाव को लेकर है। इसके अलावा संगठन के कुछ बड़े चेहरे सरकार में समायोजित किए जा सकते हैं, वहीं कुछ चेहरों को संगठन में तरजीह दी जा सकती है। इनमें स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्या का नाम सबसे ऊपर है। ये दोनों एक बार फिर संगठन में जा सकते हैं। जबकि भूपेंद्र चौधरी को एक बार फिर सरकार में जगह मिल सकती है। वहीं काफी लंबे समय से बीमार चल रहे नंद गोपाल नंदी की भी कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है।

लोकसभा चुनाव में हुई थी बयानबाजी

UP में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा धक्का लगा था। पार्टी 2019 में जीती 62 सीटों से सिमटकर सिर्फ 33 सीटों पर आ गई थी। वहीं सपा ने अकेले दम पर 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि उनके गठबंधन ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया था। इसके बाद पार्टी में बगावती बयान देखने को मिले। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कैबिनेट मीटिंग में जाना बंद कर दिया और संगठन को सरकार से सर्वोपरि बताने लगे। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने लखनऊ की बैठक में बयान भी दिया था।

ये भी पढ़ेंः ‘जो राम को नहीं मानते, उनका त्रिवेणी संगम पर क्या काम…’, महाकुंभ में अल्पसंख्यकों को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2024 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें