Chitrakoot horrific accident 7 killed: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. नेशनल हाईवे 35 में रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की भीषण टक्कर से हादसा हुआ. शादी समारोह में जा रही बुलेरो गाड़ी की प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकराई. रोडवेज बस से भिड़ंत के बाद बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़े. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन मौत की पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में चार मासूम बच्चों सहित सात की मौत हो गई. बुलेरो गाड़ी में नौ लोग सवार थे, जिसमे सात की मौत बताई जा रही है.
घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रिफर किया गया है. सभी मृतक जनपद चित्रकूट के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. यह भीषण हादसा कर्वी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 35 का है.
#Chitrakoot
— Chitrakoot Police (@chitrakootpol) November 2, 2025
*थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट अन्तर्गत ग्राम खोह पेट्रोल पम्प के पास हुयी बोलेरो व रोडवेज की सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह की अपडेटेड बाइट* pic.twitter.com/rHrAsgHVn9
फलौदी में एक और भीषण सड़क हादसा
राजस्थान के जोधपुर जिले में फलौदी के पास हुए बस हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद एक और भीषण हादसा हुआ। यह हादसा फलौदी जिले के भोजासर थाना क्षेत्र में हुआ। बोलेरो-ट्रेलर भिड़ंत में बोलेरो सवार चालक सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
शादी से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार
इससे पहले यूपी के हापुड़ में एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराईं।शादी समारोह में जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। गाड़ी में सवार एक महिला सहित तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी लगते ही हाफिजपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।










