Children offering Namaz in UP school: उत्तर प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से बरती गई सख्ती के बाद भी शिक्षण संस्थानों से इससे जुड़े मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया। जिसका वीडियो शनिवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों से नमाज पढ़ाई जा रही थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विभाग हरकत में आ गया। जिसके चलते स्कूल की दो शिक्षिकाओं सहित एक अन्य शिक्षामित्र को सस्पेंड किया गया है।
सोशल मीडिया पर नमाज का वीडियो वायरल होते ही बढ़ा विवाद
लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में हिंदू छात्राओं ने पढी नमाज़। स्कूल की इंचार्ज मीरा यादव पर नमाज पढ़वाने का आरोप लगा। हिंदू संगठनों ने इस घटना के बाद किया हंगामा। ठाकुरगंज के नैपियर रोड कॉलोनी में है स्कूल। pic.twitter.com/gFXbQcKVzJ
---विज्ञापन---— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) October 21, 2023
पूरा मामला लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित नैपियर रोड कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बच्चों के नमाज पढ़ने का वीडियो शनिवार को वायरल होना शुरू हो गया। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया से चलकर विवाद सड़कों पर आ गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्रीय पार्षद मनीष रस्तोगी, विश्व हिंदू महासंघ के जिला संयोजक अंकुर कुमार के साथ अन्य लोगों ने बच्चों के स्कूल में नमाज पढ़ने पर विरोध जताया और स्कूल इंचार्ज मीरा यादव पर बच्चों से नमाज पढ़वाने का आरोप लगाते हुए जोन 6 के जोनल अधिकारी से शिकायत की।
दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र पर हुई कार्रवाई
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले की जांच के लिए स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया। इस मामले को लेकर बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट में विद्यालय की दो शिक्षिकाएं और एक शिक्षामित्र दोषी पाए गए, जिसके बाद विद्यालय की प्रधान अध्यापिका मीरा यादव, शिक्षिका तहजीब फातिमा के साथ शिक्षामित्र ममता मिश्रा को कार्रवाई करते हए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले की गहनता से जांच शुरू हो चुकी है।