---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

2 लाख बच्चों के परिजनों के लिए खुशखबरी, बर्थ सर्टिफिकेट न होने पर भी बनेगी Apaar ID

Uttar Pradesh Noida News : अब बिना बर्थ सर्टिफिकेट के भी बच्चों की अपार आईडी आसानी से बन जाएगी। सोमवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिए। शिक्षा महानिदेशक के इस फैसले से अब नोएडा में करीब 2 लाख बच्चों की अपार आईडी आसानी से बन जाएगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 24, 2025 22:12
apaar id
apaar id

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में अब पैरेंटस को ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (Apaar ID) आइडी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पैरेंटस बर्थ सर्टिफिकेट न होने पर भी अपने बच्चे की अपार आईडी बनवा सकेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बेसिक और माध्यमिक स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिए। इसमें कहा कि छात्रों का बर्थ सर्टिफिकेट न होने की स्थिति में आधार कार्ड का प्रयोग कर अपार आइडी बनाई जाए।

यू-डाइस पोर्टल पर चल रहा काम

---विज्ञापन---

महानिदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा। इसमें स्पष्ट किया कि यदि बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट उपलब्ध है तो यू-डाइस पोर्टल पर वही नाम और जन्मतिथि दर्शाई जाएगी चाहे आधार आईडी में दर्ज नाम अलग हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि अपार आईडी बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में लगभग सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बना दी गई है। अगर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं भी है तो अपार आईडी बनाई जाएगी।

बच्चों का रहता है ऑनलाइन ब्योरा

---विज्ञापन---

राहुल पवार ने बताया कि कुछ आधार की समस्या आ रही है, ऐसे में आदेश के बाद बर्थ सर्टिफिकेट के नाम पर आईडी बनाई जाएगी। गौरतलब है कि कुछ क्षेत्रों में बच्चों के पास बर्थ सर्टिफिकेट न होने और आधार कार्ड में नाम गलत होने की वजह से अपार आईडी का कार्य अटक रहा था। 12 अंकों की इस आइडी के माध्यम से बच्चे की शैक्षिक उपलब्धियों का ब्योरा ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

5 लाख से अधिक बच्चों की आईडी बनी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि जिले में अपार आईडी को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। निजी और सरकारी स्कूलों में लगभग 5 लाख से अधिक छात्रों को ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री ( अपार ) आईडी बनाई गई है। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

IPL 2025 में कौन सी टीम छू सकती है 300 का आंकड़ा?

View Results

2 लाख बच्चों की अपार आईडी बनना बाकी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि जिले में लगभग 7 लाख बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें लगभग पांच लाख बच्चों की अपार आईडी बनाई जा चुकी है। इसमें निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हैं। अभी 2 लाख बच्चों की अपार आईडी बनना बाकी है। अब इन बच्चों की अपार आईडी आसानी बन सकेगी।



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 24, 2025 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें