---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर आएंगे नोएडा, शहर को चमकाने में जुटी अथॉरिटी

Uttar Pradesh Noida News : मुख्यमंत्री योगी का 8 मार्च को नोएडा आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के चलते नोएडा अथॉरिटी ने शहर को चमकाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों की रीसर्फेसिंग का काम शुरू किया गया है। कर्मचारी रात-दिन काम कर रहे हैं। सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के सख्त आदेश के बाद अधिकारी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 4, 2025 18:23
authority busy improving city
authority busy improving city

Uttar Pradesh Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। सीएम के आगमन को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शहर को चमकाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अथॉरिटी ने शहर में कई जगह सड़कों की रीसर्फेसिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा डिवाइडर को भी रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है।

सोलर कंपनी का करेंगे उद्घाटन

---विज्ञापन---

जिला प्रशासन के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्लॉट का शिलान्यास करेंगे। सेक्टर-132 में सीपी कंपनी का डाटा सेंटर बनकर तैयार है। इसका भी वह उद्घाटन करेंगे। नोएडा में इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। वहां वह ग्रेटर नोएडा में एक सोलर कंपनी का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे।यह तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के आसपास की हैं।

यह भी पढ़ें : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे 26 जिले, 150 ईवी बसों को मिली मंजूरी

---विज्ञापन---

हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ लौटेंगे

इन तीनों कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नोएडा आएंगे। नोएडा से वह हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ लौटेंगे। इसके लिए सेक्टर-145 में हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पड़ोसी जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जा सकता है।

मई में भी आएंगे नोएडा

बताया जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री योगी नोएडा प्राधिकरण के किसी भी प्रोजेक्ट का उद्घाटन या शिलान्यास नहीं करेंगे। इसके लिए उनका कार्यक्रम मई में हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम का मई में नोएडा आने का कार्यक्रम पहले से ही तय है। इस दौरान सीएम कई परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम के दौरे को लेकर नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने मंगलवार को एसीईओ, ओएसडी और जीएम पब्लिक हेल्थ व डीजीएम सिविल के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम के दौरे से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं। साफ-सफाई से लेकर हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया जाए। ताकि किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो। इसके अलावा ट्रैफिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी देखा जाए।

यह भी पढ़ें : यमुना अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में पांच बड़े ऐलान, किसान समेत सैकड़ों आवंटियों को मिली राहत

नोएडा एयरपोर्ट जा सकते हैं सीएम
मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने नोएडा एयरपोर्ट पहुंचकर निर्माण का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सीएम योगी 8 मार्च को नोएडा एयरपोर्ट भी जा सकते हैं। इसी के चलते मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह नोएडा एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 04, 2025 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें